ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: पर्व PM राजीव गांधी की जयंती पर किसानों और पशुपालकों को मिली 121.71 करोड़ की सौगात

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:21 AM IST

eneficiaries-received-funds
किसानों और पशुपालकों को मिली 121.71 करोड़ की सौगात

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर CM भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को रकम दी गई है. जिससे इलाके के किसान और पशुपालक दोनों खुश हैं. जिले की 1 लाख 71 हजार 270 हितग्राहियों को इसका फायदा मिला है.

बलौदाबाजार: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती इस बार जिले के किसानों, वनवासियों और गोबर विक्रेताओं के लिए खुशियां लेकर आया. CM भूपेश बघेल ने जिले में समाज के इन महत्वपूर्ण तबकों के लिए 121 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते हुये उनके बैंक खातों में रकम जमा करा दी है. जिले की 1 लाख 71 हजार 270 हितग्राहियों को इसका फायदा मिला है. इनमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों को 116 करोड़ 60 लाख रुपए की दूसरी किश्त, तेंदूपत्ता संग्रहण प्रोत्साहन पारिश्रमिक 19 हजार 600 संग्राहकों को 4 करोड़ 95 लाख रुपए और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 1 हजार 372 गोबर विक्रेताओं को लगभग 16 लाख रुपए की रकम मिली है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार स्काई वॉक प्रोजेक्ट को करेगी पूरा, हाई पावर कमेटी ने दिए संकेत

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उपस्थिति में CM भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कार्यक्रम में कम्प्यूटर का बटन दबाकर हितग्राहियों के खाते में राशि जमा कराई है. मोबाइल में मैसेज के जरिये खातों में राशि जमा होने की सूचना पाकर किसानों और वनवासियों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के ठीक समय पर रकम मिलने से किसानों का मनोबल बढ़ा है. इस पैसे का उपयोग खाद-दवाई की व्यवस्था में करके और ज्यादा उत्पादन करेंगे.

बता दें कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त की राशि 21 मई को दी जा चुकी है. लगभग 1 लाख 50 हजार किसानों को 111 करोड़ से ज्यादा की रकम उनके खाते में दी गई थी. राजीव गांधी की जयंती पर लगभग 116 करोड़ से की रकम दूसरी कुश्त के रूप में किसानों के खातों में जमा कराई गई है.

पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 1 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में धमतरी फर्स्ट

बता दें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सहकारी बैंक की 16 शाखाओं की सहकारी समितियों के जरिए 1 लाख 50 हजार किसानों ने धान का विक्रय किया था. CM भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर से बटन दबाकर बलौदाबाजार सहकारी बैंक के अंतर्गत राशी जमा कराई है.

  • 14 हजार किसानों के बैंक खातों में 10 करोड़ 79 लाख रुपए.
  • लवन शाखा के 11 हजार किसानों के लिए 8 करोड़ 51 लाख रुपए.
  • कसडोल के 18 हजार किसानों के लिए 14 करोड़ 69 लाख रुपए.
  • भटगांव शाखा के अंतर्गत लगभग 15 हज़ार किसानों के खातों में 11 करोड़ 42 लाख रुपए.
  • सरसीवां शाखा में 9 हजार किसानों के खातों में 6 करोड़ 59 लाख रुपए.
  • टुंड्रा शाखा के 8 हजार किसानों के खातों में 5 करोड़ 70 लाख रुपए.
  • पलारी शाखा के 5 हज़ार किसानों के खातों में 3 करोड़ 93 लाख रुपए.
  • रोहांसी शाखा के साढ़े 6 हज़ार किसानों के खातों में 5 करोड़ 13 लाख रुपए.
  • कोदवा शाखा के साढ़े 8 हज़ार किसानों के खाते में 6 करोड़ 85 लाख रुपए.
  • वटगन के साढ़े 5 हज़ार किसानों के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपए.
  • कोसमन्दी के 5 हज़ार किसानों के लिए 3 करोड़ 72 लाख रुपए.
  • भाटापारा के साढ़े 9 हज़ार किसान खातों में 7 करोड़ 25 लाख रुपए.
  • निपनिया के 8 हज़ार खातों में 6 करोड़ 98 लाख रुपए.
  • सिमगा शाखा के साढ़े 12 हजार खातों में 9 करोड़ 72 लाख रुपए.
  • हथबन्ध के 7 हजार किसान खातों में 5 करोड़ 35 लाख रुपए.
  • भटभेरा शाखा के 7 हजार किसानों के खातों में 5 करोड़ 26 लाख रुपए.

गोधन न्याय योजना के तहत 2 से 14 अगस्त तक जिले कुल 96 गोठान में लगभग 7 हज़ार 978 क्विटल गोबर खरीदी किया गया हैंय जिसके अंतर्गत बलौदाबाजार जनपद पंचायत के 185 पशुपालकों को 1 लाख 47 हज़ार 498 रूपए, सिमगा जनपद पंचायत के 301 पशुपालकों को 7 लाख 20 हजार 642 रुपए, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के 85 पशुपालकों को 40 हज़ार 76 रुपए कसडोल जनपद पंचायत के 140 पशुपालकों को 1 लाख 2 हजार 180 रुपए और भाटापारा जनपद पंचायत के 309 पशुपालकों को 2 लाख 68 हजार 534 रुपए, पलारी जनपद पंचायत के 235 पशुपालकों को 1 लाख 49 हजार 619 रुपए दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.