ETV Bharat / state

लॉकडाउन रिटर्न्स: बलौदाबाजार में नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूले 1 लाख 66 हजार रुपये

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 11:56 AM IST

बलौदाबाजार जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करके डेढ़ लाख से अधिक रुपये की वसूली की गई है. साथ ही कलेक्टर ने प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

Action on violation of lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई

बलौदाबाजार: कोरोना वायरस के बचाव के लिए जिले में किए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए कलेक्टर ने लोगों से अपील की है.

Lockdown in Balodabazar
पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि पूरे देश के साथ जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. राज्य शासन के निर्देश पर हम सभी के सुरक्षा के लिए एहितयात के तौर पर उठाया गया कदम है.

'कोरोना चेन को तोड़ना जरूरी है'

कलेक्टर जैन ने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना चैन को तोड़ना जरूरी है. संक्रमित चैन के टूटने से कोरोना से बचाव सुनिश्चित है. चैन तोड़ने में खुद को दूसरों से अलग करना और निश्चित दूरी ही बनाना ही एक मात्र रास्ता है.

घर के बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें

कलेक्टर जैन ने कहा कि कोरोना से संक्रमित प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करवाना न केवल प्रशासन की बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे कहा कि आप सब के सहयोग से ही हम कोरोना चेन को तोड़ पाएंगे. आप सभी से आग्रह है कि घर के बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें. जरूरी होने पर ही घर का कोई एक सदस्य घर से बाहर जाएं. साथ ही जाते समय मास्क का उपयोग और अन्य नियमों का पालन करें.

Action on violation of lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई

जिले डेढ़ लाख रुपये से अधिक की वसूली

बता दें, जिले में बीते दो दिनों से राजस्व, पुलिस प्रशासन और नगरीय प्रशासन के संयुक्त टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नियमों का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. बीते दो दिनों में सभी नगरीय क्षेत्रों से 488 प्रकरणों में करीब 1 लाख 66 हजार 4 सौ 50 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. जिसमें बलौदाबाजार में 59 केस में 28 हजार 3 सौ रुपये, भाटापारा से 147 मामलों में 1 लाख 37 हजार रुपए, सिमगा से 119 प्रकरणों में 9 हजार 6 सौ रुपए, कसडोल 118 प्रकरणों पर 13 हजार 7 सौ 50 रुपये और पलारी 35 मामलों में 11 हजार 1 सौ रेुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.