ETV Bharat / state

भूपेश बघेल पर रमन सिंह का हमला, 'शराब के लिए बोतल लेकिन धान के लिए बारदाना नहीं'

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 12:26 PM IST

बालोद के इरेगौड़ा गांव में सतनामी समाज के बाबा गुरु घासीदास जयंती (Baba Guru Ghasidas Jayanti) समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल हुए. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. धान खरीदी और दूसरे मुद्दों पर रमन सिंह ने भूपेश सरकार को घेरा.

Raman Singh's attack on Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल पर रमन सिंह का हमला

बालोद: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister Renuka Singh) बाबा गुरु घासीदास जयंती (Baba Guru Ghasidas Jayanti) समारोह में शामिल हुए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. मंच से रमन सिंह ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद से हमने 15 साल सरकार चलाई. बाबा घासीदास ने कई शिक्षाएं दीं. उन्होंने एक शब्द में पूरे जीवन का बखान कर दिया. उन्होंने जात-पात का भेदभाव खत्म किया था. छत्तीसगढ़ को लोग शांति के टापू के नाम से जानते हैं.

भूपेश बघेल पर रमन सिंह का हमला

रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4 साल में 4 हजार करोड़ का धान सड़ गया जो धान की रक्षा नहीं कर सकता वो जनता की रक्षा क्या करेगा? ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा. धान खरीदी केंद्रों की स्थिति देखकर आंख से आंसू आ गए. किसानों का इससे बड़ा अपमान कुछ नहीं हो सकता. रमन सिंह ने कहा कि 3 साल में ना सड़क है, ना पुलिया है, ना स्कूल है. छत्तीसगढ़ में जनहितैषी योजनाएं भी बंद कर दी गईं हैं.

Chhattisgarh में हजारों टन धान की बर्बादी पर कांग्रेस- बीजेपी आमने सामने

शराब के लिए बोतल लेकिन धान के लिए बारदाना नहीं

रमन सिंह ने भूपेश सरकार से सवाल किया कि किसानों का 2 साल का बोनस कहां है? यह बात किसी को याद नहीं है. गोठान में 30 से 40 लाख रुपए का खर्चा हो गया है. रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश में शराबबंदी की कसम खाने वाली सरकार आज कसम तोड़ने पर उतारू है.

रेणुका सिंह ने की रमन की तारीफ

कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने रमन सिंह को विकास पुरूष बताया. रेणुका सिंह ने कहा भूपेश बघेल सरकार प्रत्येक पंचायतों को 75 लाख रुपए वार्षिक देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी. आज प्रत्येक पंचायत को मुख्यमंत्री से हर महीने पूछना चाहिए कि वो पैसा कहां है. रेणुका सिंह ने बाबा गुरु घासीदास के योगदान को भी याद किया.

लड्डू से तौले गए रमन सिंह

बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह (Baba Guru Ghasidas Jayanti) के आयोजन में शामिल हुए रमन सिंह (Raman Singh) को ग्राम वासियों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम वासियों का आभार जताया. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार को 'लबरा' सरकार बताया. रमन सिंह ने यह तक कहा कि भूपेश बघेल की सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.