ETV Bharat / state

बालोद: नल-जल योजना कनेक्शन के हिसाब किताब की फाइल गायब, तलाश रही पुलिस

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:22 PM IST

नल-जल योजना कनेक्शन के हिसाब किताब की फाइल अंगारी ग्राम पंचायत से गायब हो गई. मामला 1 लाख 18 हजार के गोलमाल करने का भी है. गबन सामने आने से पहले ही फाइल गायब हुई है. सभी पहलुओं का पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

missing File book of tap-water scheme
नल-जल योजना कनेक्शन के हिसाब किताब की फाइल गायब

बालोद: अंगारी ग्राम पंचायत से नल-जल योजना कनेक्शन के हिसाब किताब की फाइल गायब होने से हडकंंप मच गया है. अंगारी में हाल के दिनों में ही नल-जल योजना के कनेक्शन में हिसाब किताब की गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इस पर जांच और कार्रवाई से पहले ही लॉकर से फाइल गायब हो गई है. फिलहाल मामले की शिकायत थाने में की गई है. वहीं पुलिस भी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मामले में पंचायत के चपरासी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

नल-जल योजना कनेक्शन के हिसाब किताब की फाइल गायब

पढ़ें: नक्सलियों का आतंक: बीजापुर में जन अदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की हत्या

पंचायत ने फाइल के गायब होने की जानकारी जनपद को दी थी, जिसके बाद से जनपद ने थाने के माध्यम से जांच के लिए पंचायत को नोटिस जारी किया. बालोद थाने की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. सभी पंच, सरपंच और पूर्व सरपंच से पूछताछ की गई, लेकिन मामले में अबतक खुलासा नहीं हो सका है. जांच अधिकारी शिशिर पांडे ने बताया कि मामले में नल-जल कनेक्शन से संबंधित पंजिओं की चोरी की शिकायत थाने में प्राप्त हुई थी. फिलहाल जांच प्रक्रियाधीन है.

पूर्व सरपंच का कहना है कि उसने जब पदभार सरपंच को दिया था, तब सारा हिसाब-किताब उन्हें बता दिया गया था. अब अचानक 7 माह बाद यहां कैसे हम आरोप लगाया जा रहा है, यह समझ से परे है. बता दें मामला 1 लाख 18 हजार के गोलमाल करने का भी है. इसलिए सभी पहलुओं का पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

मामले में दिलचस्प

मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही नल-जल योजना के कनेक्शन के जरिए गबन की बात सामने आई बिना अलमारी के टूटे ही पंजियां गायब हो गई. जब सचिव ने फाइल खंगाला तो पाया कि नल-जल योजना के कनेक्शन के हिसाब किताब के अलावा सभी पंजिया वहां सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.