ETV Bharat / state

भूपेश सरकार पर वार! शिकार करने वाले कभी खुद भी बन जाते हैं शिकार: धरमलाल कौशिक

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:36 AM IST

बालोद शहर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसंघ से लेकर भाजपा का इतिहास बताया इस दौरान वे प्रदेश सरकार को लेकर हमलावर नजर आए

Dharamlal Kaushik attacked Bhupesh Baghel government
भूपेश सरकार पर वार

बालोद: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने अभी हाल ही संपन्न हुए चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार नगरी निकाय चुनाव (Urban Body Elections Chhattisgarh) में धन और छल बल से जीत कर आई है. इसी के परिणाम स्वरूप आज क्रॉस वोटिंग जैसे मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही कांग्रेस की अंतरकलह भी खुलकर सामने आ रही है. जिसे छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है.

शिकार करने वाले कभी खुद भी बन जाते हैं शिकार: धरमलाल कौशिक

ओमिक्रोन को लेकर व्यवस्था ठप्प

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट का ओमिक्रोन फैला है और तैयारी की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में तैयारियां जीरो है. हमने कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट का प्रभाव देखा है और एक बार दोबारा यहां पर किसी तरह का कोई रिश्क सरकार को नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे बदहाल स्थिति स्वास्थ्य विभाग की है. यहां पर स्वास्थ्य मंत्री खुद बीमार पड़े हैं. ओमिक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री समीक्षा करते हैं और समीक्षा का कोई एजेंडा नहीं होता है.

Kalicharan Maharaj को मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कथाकथित संत, कहा- आपत्तिजनक बयान देकर छत्तीसगढ़ को करना चाहते हैं अस्थिर

शिकार करने की आदत पर खुद हो गए शिकार

बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत रही है शिकार करने की लेकिन कभी-कभी वे खुद भी शिकार हो जाते हैं और नगरी निकाय चुनाव में धनबल से उन्होंने जीत हासिल की है और अब उनकी ही पार्टी के निर्वाचित पार्षद कांग्रेस का साथ नहीं देना चाहते. शायद यही कारण है कि क्रॉस वोटिंग जैसे मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन्हें डर है तभी तो ईवीएम से चुनाव नहीं कराया और सीधे महापौर का चुनाव भी नहीं कराया

सरकार बनाने बालोद का योगदान अहम

बालोद को सौगात देने के बाद से बीजेपी को एक भी सीट बालोद जिले के तीनों विधानसभा से हासिल नहीं हुई है. जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग अब नए सिरे से तैयारियां कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि प्रदेश में सरकार बनाने में बालोद की तीनों विधानसभा सीटों का योगदान बेहद अहम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.