ETV Bharat / state

बालोद त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव: चुनाव दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 2:23 PM IST

बालोद त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए आज रिटर्निंग ऑफिसर सहित अधिकारियों ने चुनाव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चुनाव दल को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही कोविड काल में चुनाव संपन्न कराना भी प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. अधिकारियों ने कोरोना मानदंड का पालन करते हुए मतदान कराने के निर्देश जारी किया है.

Balod three tier panchayat by election
बालोद त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव

बालोद: बालोद त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए आज रिटर्निंग ऑफिसर सहित अधिकारियों ने चुनाव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चुनाव दल को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही कोविड काल में चुनाव संपन्न कराना भी प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. इसको लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए. उप चुनाव में गुरुवार को नाम वापसी की पक्रिया पूर्ण हो चुकी है. नाम वापसी के बाद अब स्पष्ट हो चुका है कि ग्राम सरकार चलाने के लिए कितने दावेदार चुनावी मैदान में हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब चुनावी मैदान में 12 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 33 उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी.

बालोद त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव

कोविड बचाव संबंधी मानदंड पालन के आदेश

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव को लेकर कोविड गाइडलाइन के लिए भी सभी को निर्देशित किया गया है. जिले के बालोद विकासखण्ड के चिचबोड, गुंडरदेही के कोडेवा, खुटेरी व डोंडी लोहारा के भरदाकला में सरपंच पद पर निर्विरोध सरपंच चुने गए. पंच के 64 पद में 54 पद पर निर्विरोध चुने गए हैं. ऐसे में 10 पदों के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव लड़ने चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है.

Panchayat by Election 2022 in Balrampur: बलरामपुर त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

कल आएगा परिणाम
पंचायत चुनाव के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. कल 20 जनवरी को सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा. देर शाम रात तक सभी जगह परिणाम सामने आ जाएंगे. इसके लिए पुलिसिंग व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.