ETV Bharat / state

बालोद: मास्क नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई, काटा गया चालान

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 3:03 PM IST

Action against those who do not wear masks
मास्क न पहनने वालों पर की कार्रवाई

नगर पालिका परिषद् और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की है.

बालोद: शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है, लेकिन कुछ लापरवाह लोग इसे गंभीरता से लेते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बिना मास्क के सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ नगर पालिका परिषद् और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. मास्क नहीं लगाने वालों पर 100 रुपए का चालान किया गया है.

मास्क न पहनने वालों पर की कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को मास्क की अहमियत बताई गई, साथ ही पुलिस ने अपनी ओर से भी लोगों को मास्क बांटे हैं.

पुलिस का सहयोग
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि जो भी सरकारी आदेश आ रहे हैं, उसका पालन किया जा रहा है. मास्क ना पहनने वालों को हिदायत दी जा रही है, इसके बावजूद लापरवाही करते दिख रहे लोगों पर 100 रुपए का चालान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग का अच्छा सहयोग मिल रहा है.

बालोद थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी और शासन के निर्देशों के बावजूद मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पालिका प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को लगातार कोरोना से सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.