ETV Bharat / state

बलरामपुर में हाथियों के दल को रोकने के लिए बंद किए गए रास्ते

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:41 AM IST

जिल में हाथियों के दल की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं. लगातार हाथी भोजन-पानी की तलाश में गांव में आ रहे हैं. हाथियों से बचने के लिए वन विभाग ने उनके आने वाले रास्तों को बंद कर दिया है.

Paths being closed to stop elephants
हाथियों को रोकने के लिए बंद किए जा रहे रास्ते

बलरामपुरः जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 13 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है. हाथियों से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदौली से रेवतपुर के शॉर्टकर्ट रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है.

राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी
हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से इलाके में डेरा जमाए हुए है. हाथी भोजन की तलाश में लगातार गांव का रुख कर रहे हैं. हाथियों ने अभी तक कोई जनहानि नहीं की है. पिछले 27 मार्च से 13 सदस्यीय हाथियों का दल रेवतपुर जंगल में डेरा जमाए हुए है. वहीं इन दिनों जंगल में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बलरामपुरः हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

वन विभाग कर रहा काम

जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो गांवों के बीच शॉर्टकट रास्ते को बैरिकेड लगाकर बन्द कर दिया है. ये रास्ते बदौली से रेवतपुर गांव को जोड़ते हैं. गांव के लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. हाथियों का दल भी इसी जंगल में मौजूद है. कोई जनहानि न हो, इसके लिए विभाग बैरिकेड्स लगाकर उन रास्तों को बंद कर रहा है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.