ETV Bharat / state

Theft in Gramin Bank Balrampur : चोरी के आरोपी को हथकड़ी लगाकर शहर में निकाला गया जुलूस

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:22 PM IST

बलरामपुर के ग्रामीण बैंक में चोरी मामले में आरोपी (Balrampur police took out procession of accused of theft) को हथकड़ी लगाकर शहर में जुलूस निकाला गया है.

Theft in Gramin Bank Balrampur
पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस

बलरामपुर: राजपुर (Balrampur police took out procession of accused of theft) में बीते दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि से शहर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. अभी हाल ही में ग्रामीण बैंक में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा चोर वाहन को भी निशाना बना रहे हैं. बढ़ते चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी के आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला. चोर, बदमाशों और अपराधियों का खौफ कम करने के लिए हाथों में हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला गया. जिससे शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके.

चोरी के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

यह भी पढ़ें: पंजाब के युवक की रायपुर में मिली लाश, गला घोंटकर की हत्या

आरोपी राहुल सिंह अक्सर करता था चोरी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अक्सर चोरी करता था. उसने कुछ दिनों पहले राजपुर ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ा और बैंक में चोरी करने कि कोशिश की थी, तभी कुछ लोगों को देखकर वह मौके से फरार हो गया. आरोपी ने ज्वैलरी शॉप के मालिक की गाड़ी को भी निशाना बनाया था. आरोपी ने लोहे के सब्बल से कार के पीछे का शीशा तोड़ा. फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पहले तो उसने कार को लेकर जाने की कोशिश की फिर जब कार स्टार्ट नहीं हुई तो वह कीबोर्ड लेकर फरार हो गया. फिर बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की. आरोपी राहुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.फिर उसका बलरामपुर शहर में जुलूस निकाला

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में सालभर में 6 भालुओं की मौत, 21 लोग हुए घायल, एक ने गंवाई जान

अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए निकाला गया जुलूस

चोरी करने वाले आरोपी राहुल सिंह का राजपुर शहर के बस स्टैंड, गांधी चौक, एवं प्रमुख चौक चौराहों पर पैदल जुलूस निकाला गया. राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि राजपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन रही थी. आरोपी नशे के लत को पूरा करने के लिए अक्सर चोरी करता था. आरोपी राहुल सिंह को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जिलाबदर की कार्रवाई

चोरी करने वाले आरोपी राहुल सिंह के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी. जिलाबदर के दौरान आरोपी को उसके जिले की सीमा से बाहर रहना होगा और संबंधित थाने में हाजिरी भी देनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.