ETV Bharat / state

Rape Accused Arrested in Balrampur: दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 11:48 PM IST

बलरामपुर के शंकरगढ़ में रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर: बलरामपुर के शंकरगढ़ में पीड़िता के घर में घुसकर 21 फरवरी की रात में दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया था. 55 वर्षीय आरोपी करमचंद नगेशिया को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Rape Accused Arrested in Balrampur) है. आरोपी ग्राम पंचायत कोठली का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढें: बीजापुर के भट्टीपारा से पाषाणकालीन मूर्तियां चोरी

21 फरवरी की रात आरोपी करमचंद नगेशिया ने पीड़िता के घर में घुसकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही मारपीट भी किया. आरोपी ने धमकी देते हुए मामले की जानकारी किसी को नहीं देने के लिए बोलकर वहां से फरार हो गया. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर शंकरगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाई. शकरगढ़ पुलिस ने आरोपी करमचंद नगेशिया को पकड़कर पूछताछ की. आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया.

आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
शंकरगढ़ थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि इस घटना की लिखित में शिकायत पीड़िता ने ही पुलिस को दी. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 456 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी की तलाश में जुट गई. गंभीर प्रवृत्ति का अपराध होने की वजह से शंकरगढ़ पुलिस ने तत्काल टीम गठित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.