ETV Bharat / state

बलरामपुर: वाड्रफनगर पहुंचा हाथियों का दल, 38 हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:34 PM IST

one-group-of-38-elephants-sabotage-at-kakanessa-in-vadrafnagar-in-balrampur
38 हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

वाड्रफनगर इलाके में 38 हाथियों के दल की धमक से आसपास दहशत का माहौल है. 38 हाथियों का दल ककनेसा ग्राम पंचायत में आतंक मचाए हुए है. हाथी भोजन की तलाश में गांव में घुसे थे. कई ग्रामीणों के घरों को तहस नहस कर दिया है. वन विभाग ग्रामीणों को मुआवजा देने के लिए सूची तैयार कर रहा है.

बलरामपुर: वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र इलाके में एक बार फिर 38 हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है. हाथियों के दल ने तमोर, पिंगला और बिहारन में 4 घरों को तोड़ा है. इसके साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है और प्रकरण तैयार कर लोगों को मुआवजा देने की तैयारी कर रही है. हाथियों का दल भोजन की तलाश में गांव की तरफ रुख किया था.

वाड्रफनगर पहुंचा हाथियों का दल

पढ़ें: सूरजपुर में हाथियों का आतंक, फिर ली एक ग्रामीण की जान

वन विभाग के मुताबिक ग्रामीणों को सरपंच के घर के बगल में शिफ्ट किया गया है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. वन विभाग की टीम गजराज वाहन और अन्य साधनों से हाथियों को भगाने में जुटी हुई है. वन विभाग की टीम ग्रामीणों से हाथियों के करीब न जाने की लगातार अपील कर रही है.

पढ़ें:कांकेर में चंदा हाथी के दल ने मचाया उत्पात, किसान का तोड़ा घर

ग्रामीणों को मुआवजा देने की तैयारी जारी

वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के अधिकारी ने बताया कि हाथियों का दल ककनेसा में जमकर उत्पात मचाया. इसके बाद वाड्रफनगर पहुंच गया. जहां से तमोर, पिंगला, बिहारन की तरफ मुड़ गया है. उन्होंने बताया कि हाथियों ने जो नुकसान किया है, उसका प्रकरण तैयार किया जा रहा है. प्रकरण तैयार करने के बाद जल्द ही ग्रामीणों को मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ का पहला एलिफेंट रिजर्व बनने जा रहा है लेमरू, बड़ा सवाल क्या इससे हाथी-मानव के बीच संघर्ष होगा कम?

ग्रामीण ठंड भरी रात में रतजगा करने को मजबूर

वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि हाथी भोजन की तलाश में गांव की तरफ पहुंच रहे हैं. वनों में उनके खाने और पीने की बिल्कुल भी व्यवस्था नहीं है. इसलिए वह गांव की तरफ रुख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह वनों की कटाई हो रही है, उससे अब लोगों को हाथियों के साथ रहने की आदत डालनी पड़ेगी. इलाके में हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. ग्रामीण ठंड भरी रात में रतजगा करने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.