ETV Bharat / state

बलरामपुर में तातापानी महोत्सव की तैयारियां शुरू, जानिए क्या है गर्म जल कुंडों का रहस्य

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 9:15 PM IST

Know History Of Balrampur Tatapani Hot Water Pool बलरामपुर में तातापानी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. यहां गर्म जल कुंडों में लोग आकर नहाते हैं. आइए आपको हम बताते हैं बलरामपुर के तातापानी के गर्म जल कुंडों का रहस्य...atapani Mahotsav 2024

Know History Of Balrampur Tatapani Hot Water Pool
बलरामपुर में तातापानी महोत्सव की तैयारियां शुरू

बलरामपुर: जिले में प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है. ये महोत्सव मकर संक्रांति को मौके पर होता है. इस बार की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर रिमिजियस एक्का और पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह तातापानी पहुंचे. साथ ही मेला स्थल और मंदिर प्रांगण का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को मेले के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू करने का निर्देश उन्होंने दिया है.

जानिए क्यों प्रसिद्ध है तातापानी महोत्सव: दरअसल, तातापानी अपने गर्म जल के कुण्डों को लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. बलरामपुर जिले के गर्म जल स्त्रोत तातापानी में हर साल 14 जनवरी के मौके पर संक्रांति पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है. यहां पड़ोसी राज्य झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग तातापानी महोत्सव देखने के लिए पहुंचते हैं.

कलेक्टर ने दिए खास निर्देश: बलरामपुर जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर बसे तातापानी अपने गर्म जल कुण्डों के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. कलेक्टर ने रिमिजियुस एक्का ने मेले की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही तालाबों और गर्म जल के कुण्डों की साफ-सफाई, मेला स्थल पर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को दिए गए.

ले-आउट के अनुसार मेले में होगी दुकानों की नीलामी: कलेक्टर ने तातापानी में प्रसिद्ध तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर का भी जायजा लिया. परिसर में साफ-सफाई और रंग-रोगन मेला स्थल मैदान के समतलीकरण करने के साथ ही ले-आउट के अनुसार दुकानों की नीलामी करने के निर्देश दिए.

गुरु पर्व 2023: आज सिख समुदाय धूमधाम से मना रहा गुरु नानक देव जी की जयंती
देव दीपावली 2023: हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा उठा रामानुजगंज का कन्हर नदी घाट
ओडिशा ने कार्तिक पूर्णिमा पर प्राचीन समुद्री परंपरा को किया याद, जानिए क्यों मनाते है 'बोइता बंदाण'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.