ETV Bharat / state

बलरामपुर में मृत किसान की ऋण पुस्तिका पर धान बेचने की कोशिश

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 2:16 PM IST

बलरामपुर के महावीरगंज धान खरीदी केंद्र में कुछ लोग मृत किसान की ऋण पुस्तिका लेकर धान बेचने पहुंच गए. इसी दौरान कलेक्टर भी जांच के लिए पहुंचे. कलेक्टर ने धान जब्त करने का आदेश दिया. साथ ही मृत किसान के परिजनों को ऋण पुस्तिका में फौती, नामांतरण कराने को कहा. paddy procurement center Balrampur

Balrampur Collector
धान खरीदी केंद्र में कलेक्टर का निरीक्षण

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. बलरामपुर जिले में बिचौलिए भी अवैध धान खपाने के लिए सक्रिय हैं. बिचौलियों के द्वारा फर्जी तरीके से मृत व्यक्ति के ऋण पुस्तिका के जरिए धान खपाने की तैयारी थी. इसी दौरान कलेक्टर निरीक्षण के लिए वहां पहुंच गए और पूरे मामले का खुलासा हुआ. कलेक्टर विजय दयाराम ने मृत किसान के नाम पर धान बेचने आये किसान का धान जब्त करने का निर्देश दिया.

बलरामपुर कलेक्टर सोमवार को रामचन्द्रपुर विकासखंड के धान खरीदी केन्द्र महावीरगंज औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धान के रखरखाव व खरीदी केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं, नमी मापक यंत्र, स्टैंसिल, किसानों से खरीदे गये धान की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.

मृत किसान के नाम पर थी धान बेचने की तैयारी: कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मृत किसान के नाम पर धान बेचने आये किसान का धान जब्त करने का निर्देश देते हुए मृत किसान के परिजनों को ऋण पुस्तिका में फौती, नामांतरण कराने को कहा. साथ ही लघु और सीमांत किसानों से प्राथमिकता के साथ धान खरीदी करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिये.

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का अनोखा फैसला, शहीद के परिवार को पेंशन पत्नी को नौकरी

कलेक्टर ने ली टोकन की जानकारी: कलेक्टर ने धान खरीदी के सहायक नोडल अधिकारी और समिति प्रबंधक से आगामी दिनों में की जाने वाली धान खरीदी की जानकारी ली. सहायक नोडल अधिकारी से अब तक की गई खरीदी और काटे गये टोकन की जानकारी लेते हुए नमी मापक यंत्र से धान की नमी को परखा. बारदानें में अच्छी तरह से समिति की स्टैंसिल नहीं होने पर स्टैंसिल ठीक से करने को कहा.

कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से रोस्टर के हिसाब से धान की खरीदी करने और किसानों से हर रोज निर्धारित रोस्टर के आधार पर धान खरीदी करने को कहा. उन्होंने समिति प्रबंधक से धान उठाव की जानकारी लेते हुए, धान के आवक से खरीदी प्रभावित न हो इस आशय से निर्धारित समयावधि में धान का उठाव करने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.