ETV Bharat / state

Success Story of Surguja Badminton Player: सरगुजा के बैडमिंटन खिलाड़ी वडोदरा में दिखाएंगे दम, नेशनल बैडमिंटन चैंम्पियनशिप के लिए हुआ चयन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 8:31 AM IST

Success Story of Surguja Badminton Player छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में सरगुजा जोन ने बैडमिंटन का खिताब जीता है. बैडमिंटन में सरगुजा जोन अंडर 17 आयु वर्ग में सरगुजा के अथर्व प्रताप सिंह और सार्थक कान्त थॉमस ने जीत हासिल की है. इन दोनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल बैडमिंटन चैंम्पियनशिप के लिए हुआ है.

Success Story of Surguja Badminton Player
सरगुजा के बैडमिंटन खिलाड़ी अथर्व प्रताप सिंह

बैडमिंटन खिलाड़ी अथर्व प्रताप सिंह से खाल बातचीत

अंबिकापुर: सरगुजा के दो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंम्पियनशिप में जीत लिया है. इस सफलता के साथ ही खिलाड़ियों की इस जोड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये हो गया है. अब ये खिलाड़ी गुजरात मे होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होंगे. बड़ी बात ये है कि 15 साल बाद सरगुजा ने बैडमिंटन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीती है.

नेशनल चैंम्पियनशिप के लिए हुआ चयन: 23वें राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स बैडमिंटन में सरगुजा जोन ने अंडर 17 आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है. सरगुजा की अंडर 17 टीम की ओर से डबल्स में खेल रहे अथर्व प्रताप सिंह और सार्थक कान्त थॉमस विजेता रहे. ये दोनों ही एक बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं. जुलाई में आयोजित जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के बाद इनका चयन अंडर 17 आयु वर्ग के टीम में हुआ था. इस सफलता के बाद अथर्व प्रताप सिंह और सार्थक कान्त थॉमस की इस जोड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तरीय के बैडमिंटन चैंम्पियनशिप के लिए हो गया है.

"मां म्यूजिक फील्ड में भेजना चाहती थी और पिता स्पोर्ट्स में. जब मैं 6 साल का था, तब दोनों ने डिसाइड किया कि मुझे बैडमिंटन खेलना चाहिये. कुछ दिन मैं बैडमिंटन खेलने गया, तो मेरा मन इसमें लग गया. 6 साल की उम्र से ही मैंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. इस सफलता के बाद अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है. जो गुजरात के वडोदरा में आयोजित है." - सार्थक कांत थॉमस, बैडमिंटन खिलाड़ी

State Level School Sports Festival : धमतरी में 23वां राज्यस्तरीय स्कूल खेल उत्सव शुरू, 700 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
State Level Wrestling Competition: राज्य स्तरीय दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम, देखिए वीडियो
Para athletics championship: पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 87 सेंटीमीटर के खिलाड़ी प्रताप सिंह उईके का जलवा, जीते तीन गोल्ड मेडल

दुर्ग के हराकर बने बैडमिंटन के चैंम्पियन: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरगुजा की टीम ने शुरुआती मुकाबले में बस्तर और रायपुर को हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में सरगुजा का मैच बिलासपुर से हुआ. इसमें सरगुजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से बिलासपुर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में सरगुजा का मुकाबला दुर्ग से हुआ. इस मैच में सरगुजा ने दुर्ग को 2-0 से हराकर जीत हासिल किया.

Last Updated :Oct 8, 2023, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.