ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चुनाव में दिग्गजों की एंट्री, सरगुजा संभाग में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा, सीतापुर में करेंगे रैली

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 11:03 AM IST

छत्तीसगढ़ चुनाव में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है. इस सिलसिले में शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतापुर पहुंच रहे हैं. वह यहां बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. Defense Minister Rajnath Singh rally in Sitapur

Second phase of Chhattisgarh elections
छत्तीसगढ़ चुनाव में दिग्गजों की एंट्री

सीतापुर/सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की फाइट में तेजी आ चुकी है. दिग्गज नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. 17 नवंबर को दूसरे फेज के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के साथ साथ तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. सरगुजा संभाग में बीजेपी की तरफ से दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है. सरगुजा संभाग के सूरजपुर में पीएम मोदी ने सात नवंबर को रैली की थी. उसके बाद अब 11 नवंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरगुजा संभाग का दौरा कर रहे है. वे सरगुजा के सीतापुर में बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे

सीतापुर में राजनाथ सिंह की सभा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे के करीब सीतापुर पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे वह आम सभा को संबोधित करेंगे. इस चुनावी सभा में सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीतापुर बीजेपी जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह भी चुनावी सभा में उपस्थित रहेंगे. राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा सख्त कर दी गई है. करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Ramkumar Toppo Caste Certificate Case: सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो की बढ़ी मुश्किलें, गरमाया जाति प्रमाण पत्र का मामला
Tainted Candidates In Second Phase Of CG Elections : दूसरे चरण में क्रिमिनल प्रत्याशी, 958 में से 100 दागी

सीतापुर में 17 नवंबर को मतदान: सीतापुर में 17 नवंबर को मतदान है. यहां से कांग्रेस ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को मैदान में उतारा है. वह लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस के इस मजबूत किले में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने भी अब पूरी ताकत झोंक दी है. इसलिए यहां राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की इस सभा में 20 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. कांग्रेस की तरफ से भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जैसे नेता सरगुजा का दौरा कर चुके हैं.

Last Updated : Nov 11, 2023, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.