ETV Bharat / state

सामान्य सर्दी बुखार भी है H3N2 का लक्षण, जानिए चिकित्सक की राय

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

साधारण सर्दी बुखार भी H3N2 का लक्षण हो सकता है. इस विषय में ईटीवी भारत ने संक्रामक बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता से बातचीत की. Symptoms of H3N2

Symptoms of H3N2
H3N2 का लक्षण

H3N2 का लक्षण

सरगुजा : देश में कोरोना वायरस के बाद अब H3N2 ने चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस से पीड़ित लोग सामान्य सर्दी खांसी होने पर 15 से 20 दिन तक बीमार रह रहे हैं. सामान्य रूप से 4-5 दिन में ठीक हो जाने वाली बीमारी लंबे समय तक परेशान कर रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. H3N2 नामक वायरस देश फैल रहा है.Symptoms of H3N2

सामान्य वायरल के लक्षण: संक्रामक बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता से हमने इस विषय पर बातचीत की. डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता कहते हैं "अभी का जो मौसम है, वो बदला हुआ मौसम है. दो तरह के मौसम का जब मिलान होता है तो सामान्य रूप से फ्लू के सिम्टम्स वाले मरीज बढ़ जाते हैं. तो ऐसी स्थिति में अभी सर्दी खांसी बुखार, बदन दर्द जिसको हम लोग प्रायः वायरल इंफेक्शन बोलते हैं. ऐसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी पाई गई है."

टाइप ए में ज्यादा लंबी अवधी तक रहती है बीमारी: डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने आगे कहा "इस तरह के जो वायरस होते हैं वो प्रयास इन्फ्लूएंजा वायरस से होते हैं. इन्फ्लूएंजा वायरस में 'बी' और 'सी' सामान्य इंफेक्शन होता है. अभी जो इंफेक्शन पाया जा रहा है इसमे देखा का रहा है कि ये इंफेक्शन इंफ्यूएंजा का टाइप 'ए' का सब टाइप H3N2 का है. इसमे सामान्य वायरस जैसे ही इंफेक्शन होता इसमे अवधी का ही अंतर आता है को इसमे मरीज को इंफेक्शन में 2 से 3 हफ्ते तक राहत नहीं मिल रही है. सर्दी खांसी के साथ बुखार और बदन दर्द 3 सप्ताह से ज्यादा रह रहा है. इसमे मरीज शरीर मे कमजोरी का अहसास ज्यादा कर रहा है."

यह भी पढ़ें: Korba Municipal Corporation बकायादरों को कोरबा नगर निगम ने थमाया नोटिस

हाईरिस्क वालों को बचाव जरूरी: डॉ. शैलेंद्र गुप्ता कहते हैं "अभी किसी भी प्रकार की गंभीरता वाली बात नहीं है. यहां किसी की मौत नहीं हुई है. ऐसी स्थिती में संक्रमण से बचने के लिए जो हाई रिस्क पॉपुलेशन होती है. जिसमें प्रेग्नेंट महिला, छोटे बच्चे या ऐसे व्यक्ति जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे व्यक्ति को भीड़ भाड़ या संक्रमण वाली जगहों से बचना चाहिये. इसमे सावधानी भी वही है कि अगर ऐसे स्थानों में जाने की जरूरत भी पड़ रही है तो बार बार हाथ धोएं. जैसे कोरोना के काल मे मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग किया गया वो करें. और लोगों से डिस्टेन्स बनाकर रखें तो इससे बचा जा सकता है."

घबराएं नहीं इम्युनिटी बढ़ाये: डॉ. शैलेंद्र गुप्ता बताते हैं " जैसा समाचार आ रहा है कि H3N2 का संक्रमण बढ़ रहा है. आज ही पता चला कि शायद देश में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. यह मौत ऐसे लोगों की है, जो किसी ना किसी गंभीर बीमारी सर ग्रसित थे. सामान्य रूप से इससे ग्रसित होने के बाद व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा आराम करना है. लिक्विड फ़ूड का सेवन करना है. फ्रेस वेजिटेबल लेना है. इम्युनिटी को बढ़ा कर रखना है नशे से दूर रहना है. ऐसा करने से व्यक्ति समान्य रूप से स्वस्थ रह सकता है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है."

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.