ETV Bharat / city

Raipur Crime News: 26 लाख का लोहा देख बिगड़ गई थी नीयत

author img

By

Published : May 24, 2022, 10:17 AM IST

Truck theft accused arrested in Raipur: रायपुर पुलिस ने लोहे से भरे ट्रक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Iron laden truck stolen in Raipur
रायपुर में चोर गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी रायपुर पुलिस ने बीते दिनों लोहे से लदे ट्रक चोरी के मामले में सोमवार शाम खुलासा किया है. पुलिस ने लोहे से भरे ट्रक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चोर की नीयत ट्रक में लदे लोहे को देखकर बिगड़ गई. इसके बाद वह लोहे से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गया था. इस मामले में धरसीवां पुलिस ने कबीर नगर हीरापुर निवासी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. (Iron laden truck stolen in Raipur )

कब और कैसे हुई चोरी: धरसीवां थाना क्षेत्र में 19 मई को लोहे से भरा ट्रक चोरी हो गया था. इसकी शिकायत प्रार्थी अशोक यादव ने थाने में दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने बताया था कि उसका स्वयं का 10 चक्का ट्रक है, जिसे वह स्वयं चलाता है. उसने शिवम स्टील कारपोरेशन के गेट के पास रात करीब 9 बजे छोड़कर चला गया था. दूसरे दिन सुबह लौटकर देखा तो उसका ट्रक गयाब था. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने 20 मई को धरसीवां थाने में दर्ज कराई थी.

राजनांदगांव का हमारा ढाबा कांड में पुलिस का सख्त एक्शन !

लोहे से लदे ट्रक समेत आरोपी गिरफ्तार: ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर (Rural ASP Kirtan Rathore) ने बताया कि "सिलतरा इलाके से लोहे से लदा ट्रक चोरी होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. जिसमें हीरापुर निवासी ट्रक ड्राइवर की जानकारी मिली. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोहे से लदे ट्रक को देखकर नियत बिगड़ गई. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.