ETV Bharat / city

Solar Eclipse December 2021 in India: सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 12:42 PM IST

solar eclipse december 2021
सूर्य ग्रहण 2021 का राशियों पर प्रभाव

आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. (solar eclipse december 2021 in india). भारत में सूर्य ग्रहण का प्रभाव (effect of solar eclipse in india) नहीं रहेगा. इस तरह से छत्तीसगढ़ में भी सूर्य ग्रहण (Chhattisgarh solar eclipse December 2021) का प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि फिर भी इसका प्रभाव अलग-अलग राशियों पर पड़ेगा. जानिए.

रायपुर: साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 4 दिसंबर शनिवार को पड़ रहा है.(Surya Grahan December 2021 in India) यह भारतवर्ष में अदृश्य और अमान्य रहेगा. दक्षिण हिंद और अटलांटिक महासागर, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में इसका कुछ प्रभाव रहेगा, भारतवर्ष के किसी भी हिस्से में इसका सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा, अमेरिका आदि की कुछ देशों में यह दृश्य मान रहेगा, ग्रहण काल सुबह 10:59 से लेकर दोपहर 3:07 तक माना गया है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा बता रहे हैं सूर्य ग्रहण का प्रभाव राशियों पर किस तरह से रहेगा.

सूर्य ग्रहण 2021 का राशियों पर प्रभाव

सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव (effect of surya grahan on zodiac signs)

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, महामृत्युंजय का पाठ करना शुभ रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को अनावश्यक चिंता व कष्ट रहेगा. विवादों से बचने का प्रयास करें. कार्यों में बाधा आएगी. पुरुषार्थरत रहे. दिव्यांगों को दान करें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक गर्भवती महिलाएं पूर्णता सजगता से रहें. किसी पर विश्वास ना करें. शत्रु पक्ष निर्मल होंगे. स्वास्थ्य में प्रयास से सुधार का योग है. ऋण आदि चुकानी की व्यवस्था होगी. गायत्री मंत्र का पाठ करें.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को अध्ययन में बाधा आ सकती है. संयमशील रहे कुष्ठ रोगियों की सेवा करें. महत्त्व के कार्य होंगे.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को मातृ पक्ष से तकलीफ हो सकती है. उद्यम से कार्य सिद्ध होंगे. महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें. रुद्री का पाठ करवाएं.

Surya Grahan December 2021 in India: जानिए सूर्य ग्रहण का समय और धार्मिक महत्व

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए भाग्य विकसित होगा. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. विजय के द्वार खुलेंगे. सकारात्मकता से कार्य सिद्ध होंगे.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को कुटुंबी जनों में विरोध का सामना करना पड़ सकता है धन संबंधी कार्य बनेंगे वाणी में संयम रखें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि में ही ज्यादातर ग्रह विद्यमान रहेंगे. अतः संयम धीरज व अनुशासन का परिचय दें. आप के ऊपर लगाए गए आरोप असफल सिद्ध होंगे. विष्णु आराधना करें.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को जीत और अहम का त्याग करें. ईर्ष्या से बचें. खर्च का योग है. मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से व्यय प्रधान समय शनि चालीसा, बजरंग बाण पढ़ना शुभ होगा.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के धीरे-धीरे कार्य सिद्ध होंगे. गर्भवती महिलाएं अनावश्यक बाहर ना निकले. आय के स्रोत खुलेंगे. पुराने किए हुए कार्य परिणाम दिखाएंगे. मेहनत से सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक कर्मशील होकर सफलता प्राप्त करेंगे. स्नान दान से लाभ होगा दिव्यांगों की सेवा करें. इष्ट मित्रों का साथ मिलेगा. परिश्रम से कार्य सिद्ध होंगे.

मीन राशि

मीन राशि के जातक धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. मन आध्यात्मिक रहेगा. मेहनत, श्रम और पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. सुनियोजित ढंग से कार्य करें. यह ग्रहण आपकी राशि के लिए कुछ हद तक अनुकूल है.

Last Updated :Dec 4, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.