ETV Bharat / city

Raipur Crime News: रायपुर में FITB कैफे के बाहर गोलीबारी में युवती घायल

author img

By

Published : May 13, 2022, 6:52 AM IST

Updated : May 13, 2022, 12:16 PM IST

raipur crime news: रायपुर में FITB कैफे के बाहर अज्ञात युवकों ने गोली चला दी. जिसमें एक युवती घायल हो गई हैं. युवती का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलि आरोपियों की तलाश कर रही है.

Shot fired outside FITB cafe in Raipur
रायपुर में एफआईटीबी कैफे के बाहर चली गोली

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. शहर में गोली चलना अब आम बात हो गई है. गुरुवार को शहर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गोली चलाने का मामला सामने आया है. FITB कैफे (Fill in the blanks cafe )के बाहर अज्ञात युवकों ने गोली चलाई. जिसमें एक युवती घायल हो गई है. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. (Shot fired outside FITB cafe in Raipur )

रायपुर में बढ़े चोरी डकैती के मामले, एसएसपी ने ली बैठक, पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

रायपुर के FITB कैफे के बाहर गोली में युवती घायल: रायपुर की महावीर नगर निवासी रितिका इसरानी और उसकी सहेली डिनर करने के लिए अपनी स्कूटी में जा रहे थे. रात लगभग 9:30 बजे वीडब्ल्यू कैनियन से FITB कैफे जाने वाले सुनसान रास्ते पर दो युवकों को देखकर युवतियां रुक गई. दोनों युवक लड़कियों के पास जाकर मोबाइल छीनने लगे. जिससे दोनों लड़कियां घबरा गई और भागने लगी. इसी दौरान एक युवक ने अपने पास रखे हथियार से फायर कर दिया और दोनों युवतियों का मोबाइल और ईयर फोन छीन कर फरार हो गए. फायरिंग से रितिका के हाथ में चोट आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवतियों को हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है. (Girl injured in firing in Raipur)

रायपुर में बढ़े क्राइम के मामले: राजधानी में पिछले कुछ महीने में क्राइम के मामले काफी बढ़ गए हैं. इनमें चाकूबाजी, लूट, गांजा तस्करी, हत्या की घटनाएं प्रमुख हैं.

रायपुर में पिछले दिनों लूट की घटनाएं:

अप्रैल में रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में साइकिल सवार युवक की बदमाशों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या मोबाइल लूटने को लेक हुई थी.

पुलिस को गुमराह करने के लिए रियल स्टेट व्यापारी के कैशियर ने 10 लाख रुपये लूट की साजिश रची थी. हालांकि जल्द ही इसका खुलासा हो गया.

रायपुर में हत्या की घटनाएं

गुरुवार 12 मई को रायपुर के मंदिर हसौद में किसान की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. आरोपी का पता नहीं चला.

11 मई को नवा रायपुर के राखी थाना अंतर्गत खेत में लगभग 40 वर्षीय युवक का शव मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :May 13, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.