ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में स्कूल अनलॉक: नर्सरी से 12वीं तक फुल अटेंडेंस के साथ लगेगी क्लास

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 1:17 PM IST

Schools open in raipur from today: छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल पूरी क्षमता से लग रहे हैं. यानी अब नर्सरी से 12वीं तक की क्लास पूरी तरह लग रही है.

school unlocked in raipur
रायपुर में स्कूल अनलॉक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल अब अनलॉक (school unlocked in raipur ) हो गए हैं. आज से नर्सरी से लेकर 12 वीं तक की क्लासेस 100 प्रतिशत क्षमता के साथ लग रहे हैं. 18 फरवरी को कलेक्टर ने प्रायमरी क्लास खोलने का आदेश जारी किया था. इससे पहले 14 फरवरी से छठवीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए थे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई कम, दो दिनों में कोरोना से एक भी मौत नहीं

2 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का सिलेबस पूरा करने और बच्चों के डाउट क्लियर करने के लिए रविवार को भी विशेष कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे. विशेष कक्षाओं में बच्चे अपने डाउट्स टीचर से पूछ सकेंगे ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं. रविवार को पूरे प्रदेश में 14 हजार 429 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. जिसमें 205 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 1.42 फीसद हो गई है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.

Last Updated :Feb 21, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.