ETV Bharat / city

संत युधिष्ठिरलाल अयोध्या से आज लौटेंगे रायपुर, राम मंदिर भूमिपूजन में हुए थे शामिल

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:04 PM IST

अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए छत्तीसगढ़ के संत युधिष्ठिरलाल शुक्रवार को रायपुर लौटेंगे. संत युधिष्ठिर शदाणी दरबार के संत हैं.

saint-yudhishthiralal
संत युधिष्ठिरलाल

रायपुर: 5 अगस्त को अयोध्या राम मंदिर का भूमिपूजन किया गया. इस कार्यक्रम में देशभर के संतों को आमंत्रित किया गया था. छत्तीसगढ़ से भूमिपूजन समारोह में संत युधिष्ठिर को न्योता दिया गया था. अयोध्या कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद संत युधिष्ठिर शुक्रवार को रायपुर लौटने वाले हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से संत युधिष्ठिरलाल अकेले ही अयोध्या गए हुए थे.

पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन के लिए संत युधिष्ठिरलाल अयोध्या के लिए रवाना

शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिरलाल आज रायपुर लौटने वाले हैं. राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पूरे देश से 150 संतों को आमंत्रित किया गया था. इनमें छत्तीसगढ़ के एकमात्र संत युधिष्ठिरलाल को राम मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारी चंपत राय ने फोन कर न्योता दिया था. संत युधिष्ठिरलाल पिछले 40 साल से विश्व हिंदू परिषद की उच्च अधिकार समिति से जुड़े हुए हैं. युधिष्ठिर लाल रायपुर के शदाणी दरबार के संत हैं. शदाणी दरबार सिंधी समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां हर साल लाखों लोगों का आना-जाना होता है.

4 अगस्त को हुए थे रवाना

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संत युधिष्ठिरलाल अकेले ही अयोध्या गए हुए थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर रामभक्तों ने उनकी पूजा कर आशीर्वाद लिया था. इसके बाद वे अयोध्या के लिए रवाना हो गए थे. जहां 5 अगस्त को भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज लौटने वाले हैं.

शदाणी दरबार में आते हैं लाखों श्रद्धालु

शदाणी दरबार में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार आ चुके हैं. इसके अलावा तमाम राजनेता यहां आते रहते हैं. राम मंदिर निर्माण के पहले भी शदाणी दरबार में लोगों ने पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण के लिए प्रार्थना की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.