ETV Bharat / city

तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना ने लाई परिवहन विभाग में क्रांति

author img

By

Published : May 25, 2022, 12:58 PM IST

छत्तीसगढ़ में तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के जरिए सरकार प्रदेश की जनता को घर पहुंच सेवा प्रदान कर रही है. इसके तहत परिवहन विभाग(Chhattisgarh Transport Department) ने दस लाख से भी ज्यादा स्मार्ट कार्ड का वितरण ऑनलाइन माध्यम से किया है.

Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana
तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना ने लाई परिवहन विभाग में क्रांति

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar ) के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन कर रहा है. इसके तहत केवल जून से मार्च माह तक एक साल से कम की अवधि में 10 लाख 01 हजार 07 सौ स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं. इनमें 06 लाख 66 हजार 822 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 03 लाख 31 हजार 947 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं.

योजना का लाभ क्या : परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रख रहे हैं. परिवहन विभाग की‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है. जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की बचत हो रही है.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जहां घर बैठे मिलेंगी ये 22 सेवाएं

कैसे ले योजना का लाभ : परिवहन विभाग ने बताया कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग ने एक हेल्पलाईन नम्बर +91-75808-08030 जारी किया (revolution in the chhattishgarh transport department) है. जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है. आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी cgparivahandispatch@gmail.com पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.