ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक इस दिन पहुंचेंगे छत्तीसगढ़

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:24 AM IST

Aap Party Mission Chhattisgarh: पंजाब से राज्यसभा सांसद और मुंगेली के बेटे संदीप पाठक जल्द छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति बनेगी.

rajyasabha MP Sandeep Pathak will visit Raipur
संदीप पाठक का रायपुर दौरा

रायपुर: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में दोगुना उत्साह हो गया है. आप पार्टी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय और प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अप्रैल महीने में पार्टी संगठन के बड़े नेता रायपुर पहुंच रहे हैं. 11 अप्रैल को आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा 10 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रदेश में सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का पार्टी में प्रवेश करवाएंगे. (Sandeep Pathak visits Raipur)

Punjab Congress New Chief: अमरिंदर सिंह बरार बने पंजाब कांग्रेस के नये अध्यक्ष

17 अप्रैल को संदीप पाठक का रायपुर दौरा: सूरज उपाध्याय ने बताया कि पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक 17 अप्रैल को रायपुर के दौरे पर रहेंगे. उनके साथ दिल्ली केबिनेट मंत्री गोपाल राय और पार्टी प्रदेश प्रभारी संजीव झा संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. उत्तम जायसवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद संदीप पाठक का छतीसगढ़ में आगमन हो रहा है. 18 अप्रैल को बिलासपुर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान बिलासपुर में बाइक रैली व पदयात्रा के साथ रोड शो का कार्यक्रम होगा. 19 अप्रैल को बिलासपुर में ही 2023 विधानसभा चुनाव और संगठन के विस्तार को लेकर ट्रेनिंग की जाएगी. जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोर कमेटी के मेंबर, और सभी जिलों के लगभग 60 केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.