ETV Bharat / city

दशहरा 2022: WRS में 102 फीट का रावण, 70-70 फीट के मेघनाथ, कुंभकरण का होगा दहन

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 12:17 PM IST

Raipur Dussehra 2022 राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस दशहरा उत्सव की तैयारियां (Raipur WRS Dussehra festival) जोरों पर चल रही है. पिछले 2 सालों से दशहरा उत्सव का आयोजन अच्छे से नहीं हो पाया था. इस बार WRS में 100 फीट से ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा. 70-70 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन होगा. दशहरा को लेकर बडे़-बडे़ बांसों से रावण का पुतला भी बनना शुरू हो गया है.

Preparations for Raipur WRS Dussehra
WRS में 102 फीट का रावण

रायपुर: डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान पर रावण का पुतला बनना शुरू हो गया है. बडे़ बड़े बांसों को नारियल की गीली रस्सी से बांधकर भव्य पुतला खड़ा करने के काम में 15 से ज्यादा कारीगर लगे हैं. दशहरा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पुतले बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के कारीगरों की मदद ली जा रही है.Raipur WRS Dussehra festival

बांस कला में पारंगत कारीगर बना रहे पुतला: बांस की कटाई, छटाई और पतली-लम्बी खपच्चियां बनाने के काम में गंडई से आए बांस कला में पारंगत 10 कारीगर लगे हैं. दशहरा समिति के पदाधिकारियों ने अगले 2-3 दिनों में तीनों पुतलों के ढांचे पूरे हो जाने की उम्मीद जताई है. इसके बाद ढांचों को रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के अनुरूप सजाने का काम शुरू होगा. इस वर्ष दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम होंगे.

Raipur WRS Dussehra festival
दशहरा तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

धारावाहिक रामायण के राम-सीता भी शामिल होंगे, निकलेगी भव्य शोभायात्रा: डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान पर पिछले 52 वर्षों से लगातार ऐतिहासिक दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दशहरा उत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की उम्मीद है. डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में इस वर्ष दशहरा उत्सव में प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी शामिल होंगी.

रायपुर डब्ल्यूआरएस कॉलोनी दशहरा में नजर आएंगे राम और सीता

आकर्षक आतिशबाजी होगी: दशहरा उत्सव आयोजन समिति द्वारा शोभायात्रा, आकर्षक आतिशबाजी के साथ पूरे आयोजन को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है. कोरोना के बाद इस साल आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में शहरवासी रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए जुटते हैं.

रायपुर कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया: कलेक्टर डॉ. भुरे ने इस आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों की उन्हें विस्तृत जानकारी दी. कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस गरिमामय आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं. जन सुविधा, लोक सुरक्षा, आवागमन, पेयजल, साफ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.