ETV Bharat / city

महाराष्ट्र में छल कपट से किया गया परिवर्तन: पीएल पुनिया

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 12:09 PM IST

PL Punia visit to Raipur: पीएल पुनिया रायपुर दौरे पर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, उदयपुर के मुद्दे को लेकर भाजपा को घेरा.

Raipur Congress executive meeting at Rajiv Bhawan
पीएल पुनिया का रायपुर दौरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया गुरुवार को रायपुर पहुंचे. वे शुक्रवार को राजीव भवन में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय पर बैठक में अहम चर्चा होनी है. (Raipur Congress executive meeting at Rajiv Bhawan )

छलकपट से सत्ता परिवर्तन करती है भाजपा: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर पीएल पुनिया ने कहा "सब गणित का सवाल है. छल कपट से परिवर्तन किया गया है. ऐसे परिवर्तन को सही नहीं कहा जा सकता. जब से भाजपा की सरकार बनी है, ये खेल खेलते ही रहे हैं. इसी तरह का खेल राजस्थान में खेला गया पर वहां सफल नहीं हो पाए. फिर मध्यप्रदेश, जहां वे कामयाब हो गए. ये अन्य प्रदेशों में भी खेलते हैं. इसी तरह का खेल प्रजातंत्र में हो गया है". (PL Punia statement on Maharashtra politics)

साम दाम दंड भेद के जरिए सरकार गिराती है बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

उदयपुर मुद्दे पर पुनिया ने घेरा: उदयपुर की घटना पर पुनिया ने कहा "यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की है. दोनों ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजस्थान की सरकार ने इस मामले की समीक्षा कर पूरी व्यवस्था बनाई है.''

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में IT का छापा

छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड: छत्तीसगढ़ में आईटी की कार्रवाई पर पीएल पुनिया ने कहा ''मुझे किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.'' बता दें कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ में आईटी की टीम ने दबिश दी . राजधानी समेत दुर्ग, महासमुंद समेत कई जिलों में आईटी की टीम की छापामार कार्रवाई चली.

Last Updated : Jul 1, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.