ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:22 AM IST

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इनके दाम बढ़ने से आम लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. पहला फ्यूल प्राइस बढ़ा और दूसरा इससे महंगाई भी बढ़ गई है. आज भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. आप भी जान लीजिए आपके शहरों में कितने दाम बढ़े हैं.

petrol-diesel-price-today-fuel-price
पेट्रोल डीजल के दाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) सहित कई जिलों व शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमत में आज फिर इजाफा हुआ है. देश के कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. डीजल के रेट 37 से 38 पैसे बढ़े हैं. पेट्रोल 35 से 37 पैसे बढ़ा है. देश में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है. यहां पेट्रोल की कीमत 119.33 पैसे है. जो अब तक सबसे हाईस्ट रेट हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.24 पैसे है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.08 पैसे है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 104.95 है.

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत...

राज्य/शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली107.24 (+0.35)95.98 (+0.35)
मुंबई113.08 (+0.34)103.97 (+0.37)
कोलकाता107.74 (+0.6799.05 (+0.70)
अमृतसर108.90 (+0.34)98.75 (+0.35)
आगरा103.92 (+0.34)96.14 (+0.35)
भोपाल115.86 (+0.36)105.23 (+0.37)
गुवाहाटी103.18 (+0.36)95.72 (+0.37)
पटना110.80 (+0.40) 102.53 (+0.35)

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम...

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर110.65 (+0.37)101.58 (+0.37)
दंतेवाड़ा108.52 (+0.33)107.22 (+0.37)
जगदलपुर107.74 (+0.34)106.44 (+0.37)
नारायणपुर107.34 (+0.34)106.04 (+0.37)
जशपुर106.82 (+0.33)105.54 (+0.38)
कांकेर106.16 (+0.33)104.88 (+0.38)
अंबिकापुर106.07 (+0.34)104.79 (+0.37)
कवर्धा105.92 (+0.34)104.63 (+0.37)
रायगढ़105.90 (+0.33)104.63 (+0.38)
सूरजपुर105.90 (+0.33)104.63 (+0.38)
राजनांदगांव105.73 (+0.34)104.45 (+0.38)
धमतरी105.57 (+0.34)104.29 (+0.38)
बिलासपुर105.64 (+0.34)104.36 (+0.37)
दुर्ग105.27 (+0.34)103.99 (+0.38)
महासमुंद105.19 (+0.33)103.91 (+0.37)
रायपुर104.95 (+0.33)103.68 (+0.38)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.