ETV Bharat / city

बच्चों के सही पोषण और देखरेख के लिए उमंग का आयोजन

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 11:57 AM IST

छत्तीसगढ़ में बेसहारा बच्चों को पारिवारिक माहौल देने के लिए यूनिसेफ की मदद से ''पोषण देखरेख कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया है.जिसे उमंग नाम दिया गया (Nutrition and care program for children in Chhattisgarh) है.

Nutrition care program with the help of UNICEF in Chhattisgarh
बच्चों के सही पोषण और देखरेख के लिए उमंग का आयोजन

रायपुर: महिला बाल विकास विभाग ने मंगलवार राज्य स्त्री कार्यशाला का शुभारंभ किया .महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया (Chhattisgarh Women and Child Development Minister Anila Bhendia) ने पोषण देखरेख कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हितधारकों की भूमिका और समन्वय विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ (Nutrition and care program for children in Chhattisgarh) किया. कार्यशाला में देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पुनर्वास और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने पर चर्चा की गई. इस पोषण देखरेख (फॉस्टर केयर) कर रहे दो पोषक परिवारों को भी सम्मानित किया. कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से किया गया.

भूपेश सरकार ने महिलाओं के लिए उठाए सकारात्मक कदम : कार्यक्रम में मंत्री भेंड़िया ने कहा कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में विभाग ने महिलाओं एवं बच्चों के लिये कई कल्याणकारी कदम उठाये हैं. राज्य सरकार की प्राथमिकता सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास है, इसमें वे बच्चे भी शामिल है, जिन्हें कई कारणों से संस्थाओं में रहना पड़ रहा है. संस्थाएं बच्चों का घर नहीं, वास्तव में किसी व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास परिवार और समाज के बीच ही हो सकता है. इसे ध्यान में रखकर किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 में गैर संस्थागत देखरेख का समावेश किया गया है.

क्या है पोषण देखरेख : मंत्री ने बताया कि ''पोषण देखरेख (फॉस्टर केयर), संस्था के बाहर बच्चों की देखरेख का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को पारिवारिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए गैर नातेदार परिवार में वैकल्पिक अस्थाई देखरेख और संरक्षण की व्यवस्था की जाती (Implementation of nutrition care program in Chhattisgarh) है. इससे पोषक परिवार में जहां उत्साह, उमंग का संचार होता है, वहीं बच्चे को समुचित विकास का पूरा अवसर मिलता है. इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रत्येक नागरिक का संवेदनशील और सहयोगी होना आवश्यक है. समाज के सभी वर्ग, स्वयं-सेवी संस्थाएं, सरकार के साथ बच्चों को पारिवारिक वातावरण और विकास के सभी अवसर उपलब्ध कराने के लिए एकजुट हों, जिससे एक योग्य नागरिक तथा सशक्त भारत का निर्माण हो सके.''

कितने जिलों में चल रहा है कार्यक्रम : यूनिसेफ के राज्य प्रमुख जॉब जकारिया ने बताया कि ''विश्व में 75 लाख बच्चे संस्थानों में रहते हैं, लगभग 2 लाख बच्चे सड़कों में रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने बच्चों को घर या वैकल्पिक परिवार में रखने का प्रावधान किया (Nutrition care program with the help of UNICEF in Chhattisgarh) है. इस आधार पर परिवार आधारित बच्चों का देखरेख प्रोग्राम तैयार किया गया है. छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में इस पर विशेष फोकस कर काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य बधाई का पात्र है कि वह देश के अन्य प्रदेशों से आगे हैं.उन्होंने बताया कि मिशन वात्सल्य के तहत देखरेख के लिए प्रति माह 4 हजार रूपए तक की राशि भी प्रदान की जाती है.

कार्यशाला में पोषक परिवारों का सम्मान : कार्यशाला में बच्चों का पालन-पोषण और देखरेख कर रहे पोषक परिवार रायपुर के प्रताप एवं दुर्गा महापात्रे और कांकेर के कृषक परिवार के खोरबहरा राम और चंदा बाई का सम्मान किया गया. इस अवसर पर दिल्ली से आई यूनिसेफ की बाल संरक्षण विशेषज्ञ वंदना कन्धारी और अन्य विशेषज्ञों ने पोषण देखरेख पर जानकारी दी.

प्रदेश के 54 बच्चे अभी भी पोषक परिवार के इंतजार में : संचालक दिव्या मिश्रा ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उल्लास, उम्मीद और उजियार कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है. आज इसमें चौथे यू के रूप में उमंग जोड़ा जा रहा है. राज्य में 45 बाल गृह और 13 विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित हैं. विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण में 119 बच्चे निवासरत हैं. वर्ष 2021-22 में 112 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया.अभी 54 बच्चे पोषण देखरेख कार्यक्रम हेतु चिन्हांकित हैं. अब तक प्रदेश में 4 बच्चे पोषण देखरेख के तहत परिवारों का हिस्सा बने हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत 165 बच्चों को लाभ दिया गया है.''

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.