ETV Bharat / city

प्रदेश के 8 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:47 PM IST

Not a single corona patient was found in eight districts of the state
प्रदेश के आठ जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना पेशेंट

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं, पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी लगातार घट रहा है. आज प्रदेश में 15 हजार 268 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 15 लोग संक्रमित मिले हैं.

रायपुरः प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं, पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रहा है. आज प्रदेश में 15 हजार 268 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 15 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.10% रही. प्रदेश में आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है.

प्रदेश के 8 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. बालोद, कबीरधाम, धमतरी, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 0 रही. वहीं, वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में मंगलवार तक 1 करोड़ 94 लाख 46 हज़ार 471 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 74 लाख 87 हजार 572 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है.

18 से 44 वर्ष के लोगों में सेकेंड डोज का कम है रेशियो

18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 20 लाख 50 हज़ार 549 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 16 हज़ार 084 है. वहीं, दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 55 लाख 30 हज़ार 387 तक पहुंच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.