ETV Bharat / city

Raipur Water supply affected: आज शाम से रायपुर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:13 AM IST

No water supply in Raipur: रायपुर में शटडाइन के कारण कई इलाकों में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. जलकार्य विभाग ने 1 और 2 अगस्त को पानी का कम खर्च करते हुए उपयोग करने का आग्रह किया है. इस दौरान टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी. 3 अगस्त शाम से पानी आएगा. (Water Works Department of Raipur )

no water supply in Raipur
आज शाम से रायपुर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

रायपुर: आज शाम से राजधानी की आधी आबादी को जलापूर्ति नहीं होगी. अगले 48 घंटे के लिए शट डाउन रहेगा. अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 80 एमएलडी जल शुद्धिकरण संयंत्र सम्पवेल को 150 एमएलडी जल शुद्धिकरण संयंत्र सम्पवेल से जोड़े जाने के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया रायपुरा और कुकुरबेड़ा में बनी उच्च स्तरीय जलागारों के लिए बिछाई गई राइजिंग मेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन का काम किया जाना है. इस वजह से सोमवार शाम से 150 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र को 48 घंटे के लिए शटडाउन किया जाएगा. (Water supply affected in Raipur )

26 पानी टंकियों से नहीं आएगा पानी: नगर निगम रायपुर के मुख्य अभियंता आरके चौबे (RK Choubey Chief Engineer of Municipal Corporation Raipur) ने बताया "150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 26 पानी टंकियां से आज शाम से पानी की सप्लाई नहीं होगी. अगले 48 घंटे तक पेयजल व्यवस्था प्रभावित रहेगी. 3 अगस्त की शाम से जलापूर्ति नियमित रूप से शुरू की जाएगी. (no water supply in Raipur )

Raipur Mandi bhav Today : जानिए रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम

3 अगस्त से आएगा पानी: ओव्हरहेड टैंक से सोमवार सुबह नियमित नल छोड़ने के बाद शटडाउन किया जाएगा. अगस्त 2022 की सुबह तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. काम पूरा होने के बाद 3 अगस्त 2022 को शाम से नियमित पानी सप्लाई शुरू की जाएगी.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी: अधिकारियों ने बताया "भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमली डीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, नया भनपुरी में अगले दो दिन पानी नहीं आएगा.

बाकी इलाकों में पहले जैसे ही रहेगी व्यवस्था: रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों और पावर पंपों से पानी सप्लाई यथावत रहेगी. नगर निगम रायपुर के जलकार्य विभाग (Water Works Department of Raipur) की ओर से संबंधित प्रभावित 26 पानी टंकियों के क्षेत्रों के लोगों से शटडाउन की अवधि में पेयजल का समुचित मात्रा में संग्रहण करके रखने और उपलब्ध पेयजल का मितव्ययिता से उपयोग करने का आव्हान किया गया है. जलकार्य विभाग की तरफ से संबंधित क्षेत्रों में शटडाउन की अवधि के दौरान पेयजल टैंकरों के माध्यम से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.