ETV Bharat / city

देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी पुरुषों से बढ़ी महिलाओं की संख्या, लेकिन 5 साल में घटी

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:47 PM IST

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (national family health survey 2021 ) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पहली बार महिलाओं की संख्या पुरुषों से बढ़ी है. इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं की संख्या के बारे में बताया गया है. प्रदेश में महिलाओं की संख्या पिछले 5 साल से पुरुषों से ज्यादा है. हालांकि 2015 की तुलना में साल 2021 में संख्या घटी है.

national-family-health-survey-2021-in-survey-of-nfhs-5-number-of-women-decreased-in-chhattisgarh
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2021

रायपुर: भारत में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की आबादी में वृद्धि हुई है. अब हर 1 हजार पुरुषों पर करीब 1,020 महिलाएं हैं. ये पहली बार है जब पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आबादी 1 हजार से ऊपर पहुंची है. हालांकि छत्तीसगढ़ में ये स्थिति पिछले कई सालों से बनी हुई है. जब महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है (number of women in chhattisgarh). साल 2015-16 में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 (NFHS-4) में 1000 पुरुषों पर 1019 महिलाएं थी. जबकि साल 2021 में इस संख्या में थोड़ी कमी आई है. NFHS-5 के सर्वे (NFHS 5 Survey) के मुताबिक इस साल ये संख्या 1015 है. जिनमें अर्बन में 1016 और रुरल में 1014 है.

23 राज्यों में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की आबादी 1000 से ज्यादा

देश के 23 राज्य ऐसे हैं जहां प्रति 1 हजार पुरुषों पर महिलाओं की आबादी इससे ज्यादा है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में प्रति 1 हजार पुरुषों पर 1017, बिहार में 1090, दिल्ली में 913, मध्य प्रदेश में 970, राजस्थान में 1009, महाराष्ट्र में 966, पंजाब में 938, हरियाणा में 926, झारखंड में 1050 महिलाएं हैं.

देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी, प्रजनन दर में कमी आई

आइए आपको छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में साल 2020-21 में NFHS-5 के सर्वे और साल 2015-16 में NFHS-4 के सर्वे में हुए अंतर के बारे में बताते हैं.

जनसंख्या और घरेलू प्रोफाइल अर्बन (% में ) रूरल (% में )

NFHS-5

2020-21

TOTEL

(% में )

NFHS-4

2015-16

TOTEL

(% में )

6 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला जनसंख्या जो स्कूल गई (%)80.3 66.169.367.6
15 वर्ष से कम आयु की जनसंख्या (%)23.2 26.025.429.2
कुल जनसंख्या का लिंगानुपात (प्रति 1,000 पुरुषों पर महिलाएं) 1,016 1,0141,0151,019
पिछले 5 साल में पैदा हुए बच्चों के जन्म के समय लिंग अनुपात (प्रति 1,000 पुरुषों पर महिलाएं)933 967960977
5 वर्ष से कम आयु के बच्चे जिनका जन्म नागरिक प्राधिकरण (%) के साथ पंजीकृत था97.3 96.496.696.6
पिछले 3 वर्षों में नागरिक प्राधिकरण के साथ पंजीकृत मौतें (%)81.2 75.7 77.0na
बेहतर स्वच्छता सुविधा का उपयोग करने वाले घरों में रहने वाली जनसंख्या (%)88.2 73.576.8 34.8
स्कूल वर्ष 2019-20 (%) के दौरान प्री-प्राइमरी स्कूल में भाग लेने वाले 5 वर्ष की आयु के बच्चे6.3 4.24.6 na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.