ETV Bharat / city

रायपुर में अप्रैल महीने में ही शुरू हो जाएंगे मोहल्ला क्लीनिक

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:43 PM IST

Mohalla clinics will open in Raipur: रायपुर में कई स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनक में बदला जा रहा है. प्रोजेक्ट के पहले चरण में 1336 स्वास्थ्य केंद्रों को अपडेट किया जाएगा.

Mohalla clinics will open in Raipur
रायपुर में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक

रायपुर: दिल्ली की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी मोहल्ला क्लीनिक शुरू होने वाली है. प्रदेश के सभी जिलों में इसको लेकर तेजी से काम चल रहा है. इस क्लीनिक में मरीजों को प्राथमिक इलाज के साथ जांच की सुविधा भी मिलेगी. राजधानी में भी 80 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक शुरू होने वाले हैं. अप्रैल महीने में ही कुछ मोहल्ला क्लीनिक राजधानी में बनकर तैयार हो जाएंगे. इसको लेकर निगम द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 1336 स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड कर 87 लाख लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा. (Mohalla Clinics in Chhattisgarh )


राज्यसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया- ऑक्सीजन संकट से किसी राज्य में मौत की सूचना नहीं

रायपुर में स्वास्थ्य केंद्र बन रहे मोहल्ला क्लीनिक: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 'रायपुर में 80 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक के रूप में डेवलप किया जा रहा है. अप्रैल महीने में ही कुछ मोहल्ला क्लीनिक बनकर तैयार हो जाएंगे. राजधानी में स्वास्थ्य केंद्रों में सीनियर डॉक्टर के साथ 14 स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.केंद्र सरकार ने 15वे वित्त आयोग के तहत अगले 5 साल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए राज्यों से प्लान मांगा था. इसमें छत्तीसगढ़ को 1799 करोड़ के प्लान पर मंजूरी मिली है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 1336 स्वास्थ्य केंद्रों को अपडेट किया जाएगा. इसमें शहर के 182 और ग्रामीण इलाकों के 1154 स्वास्थ्य केंद्र है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.