ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में रूठा मॉनसून, जानिए क्यों हैं सीएम भूपेश चिंतित ?

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 3:10 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में हो रही कम बारिश को लेकर चिंता जाहिर की (less rain in chhattisgarh increased the concern of CM Bhupesh) है.

less rain in chhattisgarh increased the concern of CM Bhupesh
छत्तीसगढ़ में रूठा मॉनसून, जानिए क्यों हैं सीएम भूपेश चिंतित

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया जिले के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री लगातार भेंट मुलाकात कर आम जनता से मिल रहे हैं. इस दौरान योजनाओं की समीक्षा भी की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया रवाना होने से पहले पुलिस परेड ग्राउंड पर कई सवालों का जवाब दिया है.

छत्तीसगढ़ में रूठा मॉनसून, जानिए क्यों हैं सीएम भूपेश चिंतित


बारिश को लेकर जताई चिंता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कमी बारिश को लेकर चिंता जाहिर की सीएम ने कहा" प्रदेश में बारिश नहीं होना सबसे ज्यादा चिंता का विषय है जून महिना समाप्ति की ओर है. ऐसे में पर्याप्त बारिश नहीं हुई. जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. मौसम की बेरुखी हमारे लिए चिंता का विषय ((less rain in chhattisgarh increased the concern of CM Bhupesh)) है.''

महाराष्ट्र की राजनीति पर बयान : महाराष्ट्र के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं. भाजपा विपक्ष की सरकारों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, राजस्थान, मध्य प्रदेश में इस तरह के हथकंडे अपनाए गए,इसके साथ ही सीबीआई, ईडी के लोग भी लगे है, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नही (CM Bhupesh statement on Maharashtra politics) है.''



अग्निवीर योजना का बहिष्कार : सीएम भूपेश ने कहा कि ''राहुल गांधी ने केंद्र के कृषि कानूनों को खिलाफ आंदोलन किया. तीन कृषि काले कानून को सरकार को वापस लेना पड़ा. उसी प्रकार से किसानों के लिए कानून वापस हुआ.उसी तरह से देश के नौजवानों के लिए भी कांग्रेस सरकार खड़ी (Opposition to Agniveer scheme in Chhattisgarh) रहेगी.''


राजस्व के मामले पेंडिंग क्यों : प्रदेश में राजस्व के डेढ़ लाख मामले पेंडिंग होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा " राजस्व के जितने मामले हैं उसे पूरा करने के लिए टाइम लिमिट है उसके अधीन सारे राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ऑनलाइन माध्यम से भी कार्य हो रहे (Status of Revenue Matters in Chhattisgarh) हैं. जिसके कारण राजस्व के पेडिंग मामलों में भी बहुत कमी आई हैं. कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो टाइम लिमिट से अधिक है.उसमें कुछ प्रकरण न्यायालय है. जब तक न्यायालय से फैसला नहीं आ जाता हम कार्रवाई नही कर सकते ''

Last Updated :Jun 28, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.