ETV Bharat / city

रायपुर में चाकूबाजी की घटना, गंभीर हालत में युवक मेकाहारा में भर्ती

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 10:01 AM IST

Knife pelting incident in Raipur: रायपुर में तमाश कोशिशों के बाद भी चाकूबाजी की घटनाएं नहीं थम रही है. जानिए इस बार चाकूबाजी का कारण.

Knife pelting incident in Raipur
रायपुर में चाकूबाजी की घटना

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस के तमाम प्रयासों के बीच फिर चाकूबाजी की घटना (Knife pelting incident in Raipur ) हुई है. बुधवार देर रात बदमाश ने पैसे मांगने के विवाद को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायल युवक को पुलिस ने मेकाहारा में भर्ती (Youth in critical condition admitted to Mekahara) कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बीएसयुपि कॉलोनी का है. जहां शादी में आए युवक पर चाकू से हमला किया गया है. शांति नगर निवासी किशन क्षत्रिय बीएचयूपी कॉलोनी गया हुआ था. वहां राहुल बोय उर्फ जंगली के साथ पुरानी रंजिश और पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद राहुल ने चाकू निकालकर किशन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. आरोपी ने किशन के सीने, पेट और हाथ पर चाकू से वार किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किशन को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया.

रायपुर में आदतन बदमाश कर रहे चाकू बाजी की घटनाएं

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास (Rajendra Nagar police station in charge Rajesh Devdas) ने बताया कि 'आरोपी बदमाश है. पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा. उसके लिए पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपी के अलग-अलग ठिकानों में दबिश दे रही है'.

रायपुर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं से हड़कंप, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बदमाशों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

रायपुर एसएसपी ने बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
चाकूबाजी की बढ़ती घटनाएं रायपुर पुलिस के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है. बदमाशों पर कार्रवाई तेज करने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सख्त निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को कहा कि बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई और अपराध पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. साथ ही गश्त के लिए सीएसपी समेत तमाम थाना प्रभारी भी जाएं. जिन इलाकों में बदमाशों का जमावड़ा रहता है उन इलाकों में मुख्य रूप से पेट्रोलिंग टीम को बढ़ाया जाए. साथ ही इन स्थानों पर जवानों की तैनाती के भी निर्देश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दिए हैं.

Last Updated :Feb 24, 2022, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.