ETV Bharat / city

कहां है माता कौशल्या का मंदिर, प्रमाणित करें बीजेपी-कांग्रेस: JCCJ

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 2:12 PM IST

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जेसीसी(जे) के प्रवक्ता भगवानू नायक ने माता कौशल्या के मंदिर को लेकर खड़े किए विवाद पर दोनों ही पार्टी पर भगवान के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

JCCJ
जेसीसीजे

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने भाजपा-कांग्रेस पर आरोप लगाया है. भगवानू ने माता कौशल्या के जन्म स्थान को लेकर विवाद खड़ा करने और भगवान राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि माता कौशल्या का मंदिर कहां है? बीजेपी और कांग्रेस 1 सप्ताह के अंदर प्रमाणित करें अन्यथा दोनों पार्टियों के विरुद्ध जनता कांग्रेस अभियान चलाएगी.

पढ़ें- SPECIAL: माता कौशल्या के जन्म स्थान को लेकर सिसायत तेज, वार-पलटवार और नए-नए दावे

भगवानू नायक ने कहा एक तरफ तो कांग्रेस सरकार चंदखुरी को माता कौशल्या का जन्मस्थान बता कर करोड़ों की योजना लेकर आयी है. भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर चंदखुरी में केवल माता कौशल्या का मंदिर होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने जन्म स्थान नहीं कहकर इस जगह को ही विवादित कर दिया है, जो छत्तीसगढ़ की जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.

धर्म की आड़ में न करें जनता को गुमराह

भगवानू ने कहा कि मौजूदा समय में सत्ता पक्ष कांग्रेस और मुख्य विपक्ष भाजपा प्रदेश के मुख्य मुद्दे शराबबंदी, वैश्विक महामारी कोरोना, नक्सल समस्या, धान खरीदी में अनियमितता, किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, नौकरी, नियमितकरण, पट्टा वितरण, महिला अपराध और विकास जैसे मुद्दे भूलकर धर्म और स्वार्थ की राजनीति करने में उतारू है, जिनके आस्था पर भी सन्देह है.

विकास के मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश

भगवानू कहा जिस प्रकार भाजपा राम मंदिर के नाम पर दशकों से राजनीति करते आ रही है और अब माता कौशल्या के जन्म स्थान पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया. उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपने हिंदुत्व छवि बनाने के लिए राम वन गमन पथ और माता कौशल्या के मंदिर नाम पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को गुमराह करते हुए छत्तीसगढ़ में विकास के मुख्य मुद्दे से भटकाने का कोशिश कर रही है.

पढ़ें- राम के बाद माता कौशल्या पर छिड़ी जंग, CM बघेल ने कहा- नाकामी स्वीकारें रमन सिंह


भगवान राम हमारे हृदय में बसे है, कण कण में है राम के नाम राजनीति करना और राम राज्य की स्थापना करना दोनों अलग-अलग है. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 3 साल के अल्प शासन काल को याद दिलाते हुए भगवानू नायक ने कहा जोगी राज में कभी किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की, किसी महिला के साथ अत्याचार नहीं हुआ. जोगी ने छत्तीसगढ़ के कमजोर और गरीबों के स्वाभिमान को जगाने का काम किया. जोगी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे छत्तीसगढ़ में राम राज्य की स्थापना करेंगे, स्वराज लाएंगे, लोकराज्य लाएंगे. जहां न किसान आत्महत्या करेगा न महिला पर अत्याचार होगा, सबके हाथ में काम होगा, छत्तीसगढ़ का विश्व अलग पहचान और नाम होगा.

Last Updated : Dec 20, 2020, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.