ETV Bharat / city

रायपुर में बढ़ते डेंगू केसों को रोकने के लिए टीम का गठन

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 4:13 PM IST

रायपुर में लगातार डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बाद डेंगू के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ टीम का गठन किया है. जों डेंगू के बढ़ते मामलों पर लगाम कस सकेगा.

Dengue outbreak in Raipur
रायपुर में डेंगू के बढ़ते केसों ने बढ़ाई चिंता

रायपुर: कोरोना के बाद रायपुर में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. लगातार डेंगू के मरीज रायपुर में बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू के मामले में रायपुर का रामनगर इलाका हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां अब तक 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. रायपुर शहर में डेंगू के केसों की संख्या 113 तक पहुंच चुकी है. सोमवार को रायपुर में डेंगू से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है. हेल्थ विभाग की टीम रोजाना कैंप लगाकर 500 से ज्यादा लोगों की जांच कर रही है.

डेंगू को लेकर हरकत में स्वास्थ्य विभाग

डेंगू के मरीज राजधानी में बढ़ते जा रहे हैं. निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के केसों की जानकारी नहीं दे रहा है. इस वजह से हेल्थ विभाग ने 2 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जो निजी अस्पतालों की निगरानी रखेगी. जो अस्पताल डेंगू के केसों की जानकारी नहीं देंगे उस पर महामारी और नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस बात की जानकारी रायपुर की सीएमएचओ डॉक्टर मीरा बघेल ने दी है.

पिछले साल की तुलना में 10 गुना बढ़े राजधानी में डेंगू के मरीज

पिछले साल की तुलना करें तो 2019 में रायपुर में 100 डेंगू के मरीज सामने आए थे. वहीं साल 2020 में डेंगू के सिर्फ 11 मरीज मिले थे. लेकिन साल 2021 में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जनवरी महीने से लेकर अगस्त तक रायपुर में डेंगू के कुल 113 मामले सामने आए हैं. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात है. डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार भी अलर्ट मोड पर काम कर रही है. लेकिन उसका नतीजा धरातल पर नहीं मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.