ETV Bharat / city

कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 5:26 PM IST

छत्तीसगढ़ में बढ़ता कोरोना संक्रमण केंद्र और राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय तो था ही, विवाद का मुद्दा भी बन गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने उनके बयान को दुर्भाग्यजनक बताया है.

Harshvardhan and Singhdeo face to face on deaths and vaccination in Chhattisgarh
सिंहदेव और हर्षवर्धन

रायपुर : केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच कोरोना संक्रमण से मौतों, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है कि 'छत्तीसगढ़ में पिछले 2-3 हफ्तों में असामयिक रूप से मौतों की संख्या अधिक है. ऐसे में राज्य सरकार की जांच केवल रेपिड एंटीजन टेस्ट पर टिकी है, जो कि सही कदम नहीं है.' उन्होंने प्रदेश में कम वैक्सीनेशन पर भी सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके बयान को दुर्भाग्यजनक बताया है.

टीएस सिंहदेव का बयान

टीएस सिंहदेव ने कहा कि दो दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार के साथ काम करने की बात कही थी और आज मीडिया के जरिए ऐसा बयान दे रहे हैं. सिंहदेव ने कहा कि ये सही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से मृत्यु बढ़ी है. लेकिन प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन कम हुआ है, ये कहना गलत है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ देश के उन टॉप 4 राज्यों में है, जहां 10 फीसदी आबादी को टीका लग चुका है. ये डाटा जानते हुए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ऐसा कहते हैं तो अफसोस की बात है, उन्हें बयान सुधारना चाहिए.

कोरोना RETURN : छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में संक्रमण से हालात बेकाबू

हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ के नेताओं पर साधा निशाना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ये भी ट्वीट किया कि 'देश में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच छत्तीसगढ़ के कुछ नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उसका उद्देश्य टीकाकरण पर गलत सूचना दे कर भय फैलाना है. बेहतर होगा कि राज्य सरकार राजनीति पर ध्यान देने की बजाय अपनी आधारभूत स्वास्थ्य संरचना पर ध्यान दें.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट-

tweet of dr harshvardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का ट्वीट

CM ने वैक्सीनेशन की उम्र 18 साल करने की मांग की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल कर दी जाए. देश भर में अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि 'अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए.

सीएम बघेल का ट्वीट-

tweet of cm baghel
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन राज्यों के संबंध में भी ट्वीट किया है जिन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र 18 साल करने की मांग की है. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया कि 'कुछ राज्य 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करने की मांग कर रहे हैं, तो इसका मतलब ये लगाया जाना चाहिए कि उन्होंने अपने-अपने राज्यों में सभी स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण कर लिया है. लेकिन तथ्य बिल्कुल अलग हैं.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट-

tweet of dr harshvardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का ट्वीट

छत्तीसगढ़ का 5 दिन का नए केस और मौतों का डाटा

दिनांकनए केसमौत
7 अप्रैल1031053
6 अप्रैल992153
5 अप्रैल730238
4 अप्रैल525032
3 अप्रैल581831
Last Updated : Apr 8, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.