ETV Bharat / city

रायपुर में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर महिला से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 12:53 PM IST

रायपुर में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगी का है. आरोपियों ने निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के नाम पर महिला से 5 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी की. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

fraud-of-lakhs-of-rupees-in-the-name-of-installation-of-mobile-tower-in-raipur
मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी

रायपुर: राजधानी रायपुर में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है. खमतराई पुलिस ने बताया कि शिवानंद नगर निवासी पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें बताया कि 17 मार्च को मोबाइल नंबर 8001124810 के धारक राहुल सिंह नाम के व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल किया. खुद को निजी मोबाइल कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए मोबाइल टावर लगवाने की बात पूछी. जिस पर महिला ने टावर लगवाने की मंशा जाहिर की और 5 लाख से ज्यादा रुपये गंवा दिए.

पीड़ित महिला के मुताबिक अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे मैनेजर आदित्य शर्मा का नंबर दिया. उसके बाद 20 मार्च को मैनेजर का कॉल आया. उसने लाइसेंस बनवाने के लिए महिला से 15 हजार 450 रुपये की मांग की. इसके लिए मैनेजर ने अपना खाता नंबर भी दिया. जिसके बाद महिला ने खाते में रुपये जमा कर दिए. इसके बाद लाइसेंस बनाकर महिला के दिए पते पर भेज दिया गया.

राजनांदगांव में एक लाख की सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, हुई गिरफ्तार

25 मार्च को मैनेजर का फिर कॉल आया. टावर का सामान लेने के नाम पर 35 हजार 792 रुपये का मांग की. इसके बाद रुपये हितेश रमेश शिन्दे के खाता नंबर 40036076470 में जमा कराए. 31 मार्च को फिर मैनेजर का फोन आया. एंटी पल्यूशन लाइसेंस के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की मांग की. इसी तरह किसी ना किसी बात पर आरोपी रुपयों की मांग करने लगे. जिसके बाद महिला ने टावर नहीं लगवाने की बात की. जिस पर आरोपियों ने टावर कैंसिल करवाने के लिए 62 हजार रुपये मांगे. इस तरह पीड़ित महिला से 5 लाख 13 हजार रुपये की ठगी हो गई. फिलहाल खमतराई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.