ETV Bharat / city

ई व्हीकल किफायती के साथ है जानलेवा , खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

author img

By

Published : May 12, 2022, 3:49 PM IST

Updated : May 15, 2022, 11:56 AM IST

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने ई-व्हीकल बाजार के लिए नए रास्ते खोले हैं.पूरे देश में ई-व्हीकल की खरीदी में इजाफा देखा जा रहा है. लेकिन ई-व्हीकल की सवारी करने से पहले ये जरुर जान लें कि आपको किन बातों का ध्यान रखना (Things to keep in mind while buying an e vehicle)चाहिए.

E vehicle is cost effective but deadly
ई व्हीकल किफायती के साथ है जानलेवा

रायपुर : प्रदेश में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री तेजी से बढ़ी (e vehicle sales increased in raipur) है. इसमें टू व्हीलर और थ्री व्हीलर व्हीकल की संख्या कहीं ज्यादा है. लेकिन कहीं ना कहीं ये इलेक्ट्रिक व्हीकल घातक भी साबित हो रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी कभी भी कहीं भी ब्लास्ट हो सकती है.जिसके कारण पूरी गाड़ी धूं-धूं करके जल सकती है. ऐसे में यदि उस व्हीकल में कोई सवारी कर रहा होगा तो समझ लिजिए कि उसके जान पर बन आई है. लेकिन यदि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले कुछ सावधानियां बरती जाए तो इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है.

ई व्हीकल किफायती के साथ है जानलेवा

कम पैसे में ज्यादा एवरेज : देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिस वजह से आम लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ज्यादा देखने को मिल रहा है. यदि पिछले कुछ समय की बात कि जाए तो पेट्रोल व्हीकल की अपेक्षा इलेक्ट्रिक व्हीकल ज्यादा बिक रही है. क्योंकि बढ़ते पेट्रोल के दामों का असर आम आदमी की जेब पर पड़ने लगा है. पहले जहां डेढ़ सौ के पेट्रोल में गाड़ियां 100 किलोमीटर तक चली जाया करती थी. वहीं अब तीन सौ का पेट्रोल भी कम पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ई-व्हीकल से 100 किलोमीटर जाने के लिए सिर्फ 3 से 4 यूनिट बिजली का भार चार्ज करने लिए पड़ता है. जिसमे सिर्फ 20 रुपए खर्च आता है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल में मेंटनेंस कम : छत्तीसगढ़ में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर झुकने लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे ही कुछ ग्राहकों से बात की जो ई-व्हीकल का इस्तेमाल कर रहे हैं. ग्राहकों के मुताबिक पेट्रोल के महंगे होने के कारण अब बजट गड़बड़ाने लगा (Troubled by rising petrol prices) है. ई व्हीकल इस्तेमाल करने वाली माही साहू की माने तो वो रोजाना 40 किलोमीटर का सफर करती है. ''पहले पेट्रोल गाड़ी होने की वजह से रोज 100 रुपए का पेट्रोल लग जाता था. लेकिन ई-व्हीकल में वो 30 रुपए की बिजली खपत में इतना ही सफर करती हैं.वहीं ई-व्हीकल में मेंटनेंस की भी कोई झंझट नहीं है.''

ई-व्हीकल बेचने वालों की राय : ऑटोमोबाइल कर्मी कमलेश राव का भी कहना है कि ''पिछले कुछ दिनों में ही इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री में उछाल आया है. इसकी मुख्य वजह है पेट्रोल की बढ़ती कीमतें . इलेक्ट्रिक बाइक सस्ती सवारी है. महज दो से तीन यूनिट बिजली खपत में एक बार चार्ज होने के बाद यह बाइक लगभग 100 किलोमीटर चलती है. इसके लिए 10 से 20 रुपए की बिजली खर्च होती है. जबकि इतने सफर के लिए 300 रुपए का पेट्रोल खर्च करना पड़ता है. बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 80 हजार से एक लाख रुपए है. इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. ये फास्ट चार्जिंग होती है और ज्यादा एवरेज देता है. वहीं तीन साल में इसे बदलना जरुरी होता है.बाजार में नई बैटरी की कीमत 25 हजार है.''

कौन सी ई-व्हीकल का चुनाव सही : किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ आती है. लेकिन निश्चित समय के बाद बैटरी को बदलना ही अक्लमंदी है. ऑटोमोबाइल विक्रेता का कहना है कि 'बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ा है.लिहाजा कंपनियां ज्यादा एवरेज का दावा करती हैं. ऐसे में बैटरी में केमिकल का इस्तेमाल होने लगा है.ऐसी ही बैटरी ब्लास्ट का सबब बनती (E vehicle is cost effective but deadly) हैं. इसलिए यदि आपको ई-व्हीकल में ज्यादा एवरेज लेना है तो एक की जगह दो बैटरी वाली गाड़ी का विकल्प चुनें.क्योंकि सिंगल बैटरी के ज्यादा माइलेज के चक्कर में घातक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

Last Updated :May 15, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.