ETV Bharat / city

टैक्स जमा करने के नाम आरोपी ने की 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी, बिहार से पकड़ा गया आरोपी

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 9:42 AM IST

Action of DD Nagar Police in Patna: रायपुर की डीडी नगर पुलिस ने ठगी के आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने टैक्स जमा करने के नाम पर करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.

DD Nagar Police Raipur arrested accused
रायपुर पुलिस ने आरोपी सीए को गिरफ्तार किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बिहार के CA को करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. बिहार के पटना के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स जमा करने के नाम पर ठगी की थी. इसकी लिखित शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर रायपुर लाई है.



प्यार की खातिर : कांकेर में 3 दोस्तों ने सूने मकान में की चोरी, होली में पत्नी को दिया सोने का झुमका, गिरफ्तार

रायपुर में टैक्स जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी: पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शाखा महादेव घाट रायपुर में स्थित है. वहां के सेल्समैन रोहित शर्मा ने FIR दर्ज कराई है कि मासिक और वार्षिक आय के संबंध में इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, जीएसटी की जानकारी नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने परिचित बिहार के रहने वाले CA संजय कुमार सिन्हा को साल 2015 में अप्वाइंट किया था. लेकिन आरोपी संजय कुमार सिन्हा ने विश्वास जताकर व्यवसायी का इनकम टैक्स और सर्विस टैक्स का आईडी पासवर्ड हासिल कर लिया. इसके बाद 2015 से 2020 तक अलग-अलग तिथियों में एक करोड़ से ज्यादा रुपये का टैक्स नहीं पटाया. आरोपी फर्जी दस्तावेज व चालान बिजनेसमैन रोहित को देता रहा.

डीडी नगर पुलिस की पटना में कार्रवाई: व्यवसायी को जब ठगी की सूचना मिली तो उसने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई. इस मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 'शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने 4 सदस्य टीम पटना भेजी गई थी. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है. उन पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.