ETV Bharat / city

गौमूत्र खरीदी योजना का प्रदेशवासियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा: सीएम बघेल

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 7:14 PM IST

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत हुई है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि इस योजना से प्रदेशवासियों को जबरदस्त फायदा मिलेगा. सीएम बघेल सबसे पहले गौमूत्र विक्रेता भी बने.

Hareli Tihar 2022
हरेली तिहार पर गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत

रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित राजधानी रायपुर में भी हरेली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भी हरेली को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार शामिल हुए. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में आम जन मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से कलाकार भी पहुंचे.

हरेली तिहार पर गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत

गौमूत्र खरीदी योजना से मिलेगा जबरदस्त लाभ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि "2 साल पहले गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी शुरू की गई थी. आज गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत की जा रही है. इसका योजना का प्रदेशवासियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा."

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के मौके पर गौमूत्र खरीदी योजना का शुभारंभ

4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौमूत्र खरीदी: छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली तिहार (Hareli Tihar 2022 ) से गौठानों में 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की अपनी तरह की पहली और अनूठी गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत की है.

हरेली तिहार पर सीएम बघेल का छत्तीसगढ़िया अंदाज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता बने. निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को सीएम भूपेश बघेल ने 5 लीटर गौमूत्र बेचा. इससे उन्हें 20 रुपए की आमदनी हुई. इसके बाद विक्रय रजिस्टर पर मुख्यमंत्री ने दस्तखत भी किए हैं. इस योजना की मदद से प्रदेश में जैविक खेती और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अध्याय की शुरूआत हुई है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.