ETV Bharat / city

बिरगांव नगर निकाय चुनाव 2021 में जीत के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 4:43 PM IST

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव (chhattisgarh municipal elections) में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की (Congress candidates won) है. छत्तीसगढ़ में जोड़-तोड़ की राजनीतिक (politics of manipulation in chhattisgarh) हलचल के बीच जीत के बाद अब कांग्रेस से विजयी प्रत्याशियों ने बीजेपी के बड़े नेताओं को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने इस जीत को बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की बड़ी हार के साथ जोड़कर देखा है.

After the victory, Congressmen targeted BJP
जीत के बाद कांग्रेसियों ने साधा बीजेपी पर निशाना

रायपुरः बीरगांव निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत (Congress victory in Birgaon civic elections) काफी नजदीक है. वार्ड नंबर 28 शुरू से ही विवादित वार्ड रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की (bjp complains to election commission) थी. कहा था कि यहां फर्जी मतदान होते हैं लेकिन उसी वार्ड से कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है.

जीत के बाद कांग्रेसियों ने साधा बीजेपी पर निशाना

Chhattisgarh Municipal Election 2021 result Live: बिरगांव: कांग्रेस-15, बीजेपी-9 सीट जीती

पूर्व मंत्री को बड़ी शिकस्त

यहां से मोहम्मद इकराम ने 400 से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है. वहीं, 29 नंबर वार्ड से भी कांग्रेस प्रत्याशी रियाज खान ने जीत हासिल की है. जीत के बाद ईटीवी भारत ने दोनों प्रत्याशियों से खास बातचीत की.

जीत के बाद कांग्रेसियों ने साधा बीजेपी पर निशाना

इधर, 28 नंबर वार्ड से जीते प्रत्याशी मोहम्मद इकराम ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने पूर्व मंत्री को ही शिकस्त दी है. महापौर के सवाल पर मोहम्मद इकराम ने कहा कि पार्टी जिसे तय करेगी, वह महापौर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.