ETV Bharat / city

Chhattisgarh municipal elections 2021: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 7:23 AM IST

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई है. नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत कोन्टा, नगर पंचायत भोपालपटनम, नगर पंचायत मारो के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है.

Congress Election Committee Meeting in Raipur
रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

रायपुर: 6 घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हुई. बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा की. मरकाम ने बताया कि 15 नगरीय निकायों के नामों (Chhattisgarh municipal elections 2021) के पैनल पर विस्तार से चर्चा हुई. हर वार्ड के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई और लगभग सभी नामों पर सहमति बनी है. कुछ नामों पर जहां सहमति नहीं बनी है. वहां हम सर्वे करा रहे हैं. इस बीच नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी जारी हो गई है. नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत कोन्टा, नगर पंचायत भोपालपटनम, नगर पंचायत मारो के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है.

रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: धान खरीदी केंद्र हटाने पर कांग्रेसियों में उबाल, कहा-किसानों को संकट में डालने की साजिश

First list of Congress released
कांग्रेस की पहली सूची जारी

मोहन मरकाम ने दी जानकारी

मोहन मरकाम ने बताया कि प्रत्याशी चयन को लेकर दो तरह से मापदंड तय किया गया था. जिसके आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया गया है. प्रत्याशियों के लिए मापदंड यह था कि व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होना चाहिए और सर्वे में नाम होना चाहिए. हर वार्डो में सर्वे करवाया गया था और सहमति के आधार पर वह नाम तय किए गए है. हम जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जिसे भी टिकट दे रहे हैं वह प्रत्याशी जीतेगा.घोषणा पत्र को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अध्ययन किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी को घोषणा पत्र समिति ने कार्य दिया है. उसका अध्ययन किया जा रहा है. उसके बाद घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

First list of Congress released
कांग्रेस की पहली सूची जारी

हम विपक्ष को कमजोर नहीं समझते

मोहन मरकाम ने कहा कि हर चुनाव में हम विपक्ष को कमजोर नहीं समझते हैं. चुनाव को हम चुनाव की तरह लड़ते हैं. हमारी तैयारी भी उसी तरह होती है. चाहे वह छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव हो.

First list of Congress released
कांग्रेस की पहली सूची जारी

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत कोन्टा, नगर पंचायत भोपालपटनम, नगर पंचायत मारो के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जो इस प्रकार है.

First list of Congress released
कांग्रेस की पहली सूची जारी
Last Updated : Dec 1, 2021, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.