ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में पहली बार सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 11:26 AM IST

CM Trophy India International Challenge 2022 छत्तीसगढ़ में पहली बार मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ साथ 11 अन्य देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे हैं.

छत्तीसगढ़ में पहली बार सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़ में पहली बार सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता हो रही है(first time International badminton competition in Chhattisgarh). 5 निजी होटलों में सभी टीमों को ठहराया गया (CM Trophy India International Challenge 2022) है. यह टूर्नामेंट राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरेना में आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरेना में खेला (badminton competition in Chhattisgarh ) जाएगा.

छत्तीसगढ़ में पहली बार सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट

जीतने वाले खिलाड़ी को 4000 इंटरनेशनल पॉइंट्स, 15 हजार डॉलर इनाम: छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय मिश्रा ने बताया " छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के टूर्नामेंट में जो विजेता खिलाड़ी होते हैं, उनको 4000 इंटरनेशनल पॉइंट्स मिलते हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा 11 अन्य देशों के खिलाड़ी भी आए हैं, जिसमें थाईलैंड, जापान , मलेशिया , जिंबाब्वे , कनाडा , यूएसए , युगांडा की टीम है.

25 सितंबर को फाइनल मुकाबला: छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय मिश्रा के मुताबिक "20 और 21 सितंबर को टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग राउंड खेले जा रहे हैं. 22 सितंबर से 25 सितंबर तक मेन ड्रॉ के मैच खेले जाएंगे. मेन टूर्नामेंट में मेंस सिंगल के 64 ड्रॉ बनेंगे. पेयर इवेंट के 42 ड्रॉ बनेंगे. इसका फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर यानी करीब 13 लाख रुपए मिलेंगे."

सीखने का मिलेगा मौका: बैडमिंटन खिलाड़ी तेजस्वी सिंह ने बताया " पहली बार छत्तीसगढ़ में इतने बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरे देशों से भी खिलाड़ी खेलने रायपुर आए हुए हैं. हम जैसे खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े हाई रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के साथ हमें खेलने और सीखने का मौका मिलेगा. इस तरह के टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में आयोजित होने से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को काफी बढ़ावा मिलेगा."

Last Updated :Sep 22, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.