ETV Bharat / city

असम CM हेमंत बिस्वा पर सीएम भूपेश का तंज, भारत जोड़ो यात्रा पर दिया था बयान

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:39 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कन्याकुमारी से रवाना हुए. लेकिन इससे पहले उन्होंने असम के सीएम हेमंत बिस्वा के बयान पर जमकर भड़ास निकाली.

असम CM हेमंत बिस्वा पर सीएम भूपेश का तंज
असम CM हेमंत बिस्वा पर सीएम भूपेश का तंज

रायपुर : असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा (Assam CM Hemant Biswa on bharat Jodo Yatra) के भारत जोड़ो पदयात्रा पर की गई टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमला बोला (CM Bhupesh taunt on Assam CM Hemant Biswa) है. सीएम बघेल ने हेमंत बिस्वा को नया मुल्ला कहा.सीएम ने कहा कि नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. साथ ही साथ बघेल ने हेमंत बिस्वा पर रोज ही जहर उगलने का आरोप लगाया है. इस दौरान सीएम भूपेश ने बिस्वा के बयान पर चुटकी भी ली.

''नया नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है ''

सीएम बघेल ने क्या कहा : कांग्रेस ने आज से भारत जोड़ो यात्रा शुरु की. इसी यात्रा पर बिस्वा ने ऐसा बयान दिया जो कांग्रेसियों को रास नहीं आया. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिस्वा पर जहर उगलने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल ने कहा '' हेमंत बिस्वा पहले कांग्रेस में थे, अब भाजपा में चले गए. वहां हर दिन जहर उगलने का काम कर रहे हैं. नए-नए मुल्ला हैं. कहा भी जाता है कि नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. हेमंत बिस्वा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय में अखंड भारत का नक्शा देखा होगा. उसमें पाकिस्तान भारत और नेपाल बांग्लादेश सब हैं, तो उसी हिसाब से उन्होंने कह दिया कि पाकिस्तान को भारत में जोड़ो.''

बघेल ने कहा कि '' भाजपा के लोग अक्सर यहां के मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं. फिर पाकिस्तान को भारत में मिलाने की बात करते हैं. तो ऐसे में यहां के लोगों को वहां भेजने का क्या फायदा, भेज दोगे तो फिर उसे मिलाना क्यों है. यदि इन सारे देशों को मिलाएंगे बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान 40 और 50 करोड़ जनसंख्या मुसलमानों की हो जाएगी, तब तो हालत और खराब हो जाएगी. बघेल ने आगे कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां कई धर्म जाति के लोग निवास करते हैं. हिंदुस्तान की अनेकता में एकता है.

क्या था हेमंत बिस्वा का बयान : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए हेमंत बिस्वा (Assam CM Hemant Biswa) ने कहा था कि '' कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा, भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में शुरू करनी चाहिए. भारत पहले से जुड़ा और एकजुट है. ऐसे में कांग्रेस को पाकिस्तान में इस यात्रा का संचालन करना चाहिए. 1947 में भारत का बंटवारा हुआ और भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का कोई फायदा नहीं हुआ. अगर वे भारत जोड़ो यात्रा शुरू करना चाहते हैं, तो राहुल गांधी को पाकिस्तान में करना चाहिए. भारत में इस यात्रा को करने के क्या फायदे हैं? भारत पहले से ही जुड़ा हुआ और एकजुट है.''

Last Updated : Sep 7, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.