ETV Bharat / city

मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री मितान योजना का होगा शुभारंभ

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 6:07 PM IST

Government services available at home in Chhattisgarh :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को नई सौगात दी है. ये नई योजना ना सिर्फ लोगों की परेशानी कम करेगी बल्कि समय पर उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी देगी.

Chief Minister Mitan Yojana in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री मितान योजना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को एक और बड़ी सौगात दी हैं. उन्होंने राज्य के आम नागरिकों के लिए घर पहुंच सरकारी सेवा प्रणाली शुरू करने का ऐलान किया हैं. जिसका शुभारंभ 1 मई को होने वाला हैं. इस योजना का नाम 'मुख्यमंत्री मितान योजना' है. जिसके माध्यम से सरकारी सेवाएं घर बैठे मिलेगी. इसकी सारी प्रक्रिया डिजिटल होगी. मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत सहायक मित्र तैनात किया जाएगा. जो लोगों के दरवाजे पर आएंगे, औपचारिकताएं पूरी करेंगे, सेवा शुल्क लेंगे और इन प्रमाणपत्रों को घर पहुंचाएंगे. इस मुख्यमंत्री मितान योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये का प्रारंभिक प्रावधान किया है. (Chief Minister Mitan Yojana in Chhattisgarh )

छत्तीसगढ़ में पचास नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना लोगों को जाति और निवास प्रमाण पत्र की होम डिलीवरी करने में सक्षम बनाएगी. इसके अलावा, सूचना और राशन कार्ड जैसी अन्य सेवाएं भी लोगों के घर-घर पहुंचाई जाएंगी. वर्तमान में, लोगों को जाति / निवास प्रमाण पत्र के लिए अपने ब्लॉक, नगर निगमों / परिषदों, तहसीलों और अन्य सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ते हैं. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के शुभारंभ के बाद, लोग अपने घर पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. (Government services available at home in Chhattisgarh )

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.