ETV Bharat / city

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक पर्व तीजा पोरा की बधाई दी

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 6:40 AM IST

Chhattisgarh Teeja Pora 2022 हर साल की तरह इस साल भी रायपुर सीएम निवास में तीजा पोरा तिहार का भव्य आयोजन किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने सभी तीजहारिनों को मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि सभी माताएं बहने सीएम निवास को अपना मायका समझकर यहां आएं, उनका स्वागत है.

Chhattisgarh Teeja Pora 2022
भूपेश बघेल ने तीजा पोरा की बधाई दी

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक पर्व तीजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सभी तीजहारिन को सीएम निवास आमंत्रित किया है. तीजा पोरा के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया है. ठेठ पारंपरिक अंदाज में मुख्यमंत्री निवास के प्रांगण को सजाया गया है. नंदी बैल प्रांगण में जगह- जगह सजे नजर आ रहे हैं. सूपा और टोकनी पर रंगों की खूबसूरत कारीगरी के साथ जगह-जगह बेहद निराले अंदाज में सजाया गया है. Bhupesh Baghel congratulated teeja pora

सीएम निवास में तीजा पोरा पर्व: तीन दिनों तक चलने वाले छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीजा- पोरा पर्व का उत्साह छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है. सीएम बघेल ने पने बधाई संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ में तीज, त्यौहारों की एक समृद्ध परम्परा है.छत्तीसगढ़ की संस्कृति के सरंक्षण और संर्वधन के लिए प्रदेश में हरेली, तीजा, माता कर्मा जयंती, छठ पूजा और विश्व आदिवासी दिवस के दिन न केवल सार्वजनिक अवकाश की शुरूआत की है, बल्कि इन लोक पर्वों के महत्व से आने वाली पीढ़ी को जोड़ने के लिए इन्हें जन सहभागिता से पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सीएम ने कहा है कि तिजरहिन माता- बहनें मुख्यमंत्री निवास को अपना मायका समझकर यहां आएं, उनका स्वागत है. Teeja Pora Tihar

Pola Amavasya 2022 पोला पर्व को लेकर रायपुर में बाजार सजा लेकिन रौनक गायब

तीजा पर्व का महत्व: छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व का अपना विशेष महत्व है. छत्तीसगढ़ में भादों माह की अमावस्या तिथि को पोला तिहार मनाए जाने के बाद हरतालिका तीजा पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, महिलाएं तीजा मनाने ससुराल से मायके आती हैं. महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए तीजा पर्व के एक दिन पहले करूभात लेकर निर्जला व्रत रखती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन स्त्रियों को शिव-पार्वती अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं. कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.