ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का स्मृति चिन्ह बने चेंदरू द टाइगर ब्वाय और टेंबू टाइगर

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:26 PM IST

MoU signed between Chhattisgarh Tourism Board and IRCTC
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच हुआ एमओयू

memento of Chhattisgarh Tourism Board छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मोगली कहे जाने वाले टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया. इस मूर्ति में चेंदरू के साथ उसका टाइगर मित्र टेंबू भी है. इस प्रतिमा के अनावरण के साथ ही छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने चेंदरू और टेंबू टाइगर को स्मृति चिन्ह के रूप में मुख्यमंत्री को भेंट दिया. पर्यटन मंडल पूरे देश में छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ाने के लिए इस स्मृति चिन्ह का प्रयोग करेगा.

रायपुर: विश्व पर्यटन दिवस 2022 पर मंगलवार को रायपुर के एक निजी होटल में टूरिज्म कॉन्क्लेव हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम (memento of Chhattisgarh Tourism Board) में शामिल हुए. उन्होंने टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर बच्चों को भी छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने और बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने एक टाकिंग कॉमिक्स को लांच किया. इस कामिक्स में चेंदरू और टेंबू को छत्तीसगढ़ के पर्यटन आइकान के रूप में दर्शाया गया है. इस कॉमिक्स के माध्यम से पूरे देश के बच्चों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन के प्रति जागरूक किया जाएगा. world tourism day 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया

"छत्तीसगढ़ का पर्यटन उपेक्षित रहा": कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा "एक समय था, जब छत्तीसगढ़ का नाम लेते हुए लोगों के जेहन में सिर्फ खनिज संसाधन और नक्सलियों का ख्याल आता था. लंबे समय तक छत्तीसगढ़ का पर्यटन उपेक्षित रहा और नया राज्य बनने के बाद भी पूरा ध्यान सिर्फ नक्सल समस्या पर ही था. जबकि छत्तीसगढ़ में इतना सब कुछ है कि सिर्फ प्रकृति से मिले उपहारों को ही हम व्यवस्थित कर लें तो यह स्थान पर्यटकों की पहली पसंद बन जाएगा. हमारी सरकार इसी बात पर निरंतर काम कर रही है."

Chief Minister Bhupesh Baghel unveils the statue of Tiger Boy Chendru
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया

रामायण जैसी पौराणिक कथा भी छत्तीसगढ़ बिना अधूरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि "छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है, जिसकी गैरमौजूदगी में रामायण जैसी पौराणिक कथा भी अधूरी रह जाएगी. भगवान श्री राम ने अपने वनवास का अधिकतर समय छत्तीसगढ़ में ही गुजारा और यहीं पर उनकी मां कौशल्या निवास करती थीं. पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां देवताओं को भी सजा देने का प्रावधान है. लिहाजा छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी दुनिया को बताने की जरूरत है. ताकि लोग यहां की सभ्यता और संस्कृति को जानें.''

यह भी पढ़ें: CM Bhupesh in Mahamaya temple : सीएम भूपेश ने महामाया मंदिर में किए दर्शन, बीजेपी पर कसा तंज

सीएम ने की घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा की. सीएम ने राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्यों को पर्यटन संबंधी प्रशिक्षण दिलाने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ''छत्तीसगढ़ के युवा जब पर्यटन के प्रति जागरूक होंगे तो प्रदेश के पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. कोरोना काल होने के बाद भी हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने और वहां ठहरने के इंतजाम में बढ़ोत्तरी की है ताकि पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके. साथ ही सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ के समृद्ध परंपरा को दुनिया के मानचित्र में लाने की जरूरत है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के पास सब कुछ है, जिसे अपनाते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान सरकार लगातार काम कर रही है.''

CM Bhupesh Baghel attended the program organized on World Tourism Day
सीएम भूपेश बघेल विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए

पर्यटन को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच हुआ एमओयू: छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. यह एमओयू प्रदेश के पर्यटन को तेजी से बढ़ाने के लिये किया गया. IRCTC अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थानों का प्रचार प्रसार करेगा. जिससे भारत के सभी राज्यों के पर्यटक छत्तीसगढ़ की तरफ आकर्षित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.