ETV Bharat / city

Breaking News: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 11:31 PM IST

top news headlines update chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

23:30 December 14

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 34 मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. मंगलवार को दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 केस दर्ज किए गए हैं

23:28 December 14

दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है. 10 लाख इनामी डिविजनल कमेटी मेम्बर विनोद और 5 लाख इनामी गुण्डाधुर के स्मारक को सुरक्षा कर्मियों ने गिरा दिया है. गोन्डेरास गांव में नक्सलियों ने यह स्मारक बना रखा था. नक्सली कमांडर विनोद की मौत गंभीर बीमारी की वजह से हुई थी. वहीं नक्सल कमांडर गुण्डाधुर को सुकमा पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.

21:18 December 14

गरियाबंद के प्राथमिक शाला में बच्ची की पिटाई करने वाला प्रधान पाठक निलंबित

गरियाबंद में बालिका को लोहे के रॉड से पीटने वाला प्रधान पाठक निलंबित हो गया है. पांचवी क्लास की छात्रा को पीटने का आरोप है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुरा ने घटना की जांच के बाद पुष्टि की है. प्रधान पाठक निलंबन अवधि में गरियाबंद विकास खंड शिक्षा कार्यालय में अटैच रहेंगे.

17:57 December 14

बिलासपुर हाईकोर्ट में जर्जर सड़क की सुनवाई के बीच डायरिया से मौत पर भी संज्ञान

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बिलासपुर में जर्जर सड़क पर सुनवाई हो रही थी. इस सुनवाई के दौरान बिलासपुर में डायरिया से हो रही मौत पर न्यायमित्रों द्धारा कोर्ट का ध्यान आकृष्ट कराया. सुनवाई के दौरान न्यायमित्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी पिछली रिपोर्ट में ही तालापारा,कुम्हारपारा क्षेत्र में ड्रैनेज खराब होने के कारण डायरिया की बीमारी फैलने की बात लिखित में दी थी. इस मामले में नगर निगम की तरफ से कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.

17:23 December 14

रायपुर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी

रायपुर के उरकुरा इलाके में स्थित जब्बार नाले में अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

16:36 December 14

विधानसभा का घेराव करने पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ

रायपुर में विधानसभा का घेरव करने पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका संघ को सप्रे शाला के पास रोका गया है. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका है. 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका संघ प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर इनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वह आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. प्रदर्शनकारी सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन का भी घेराव करेंगे

15:44 December 14

रायपुर के मरीन ड्राइव में 4 लाख से ज्यादा की उठाईगिरी

रायपुर के मरीन ड्राइव में 4 लाख से ज्यादा की उइठाईगिरी हुई है. अज्ञात आरोपी कारोबारी से पैसे का बैग लेकर फरार हो गया है. बैंक के सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है. भरत कंस्ट्रक्शन के मुंशी प्रभात नायक के साथ यह उठाईगिरी हुई है. तेलीबांधा थाना इलाके का यह मामला है.

12:50 December 14

रायपुर में बीजेपी ने आरोप पत्र जारी कर सरकार से जवाब मांगा

रायपुर: भाजपा ने आरोप पत्र जारी कर सरकार से जवाब मांगा है. कहा- जन-जन तक आरोप पत्र को लेकर जाएंगे. घोषणा पत्र जारी करने पर अमर अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा कि 'लोकल स्तर पर हमने अपने वादे पूरे किए. हर निकाय पंचायत तक ये पत्र जारी करेंगे'.

12:21 December 14

1 घंटे 10 मिनट तक चला छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन सिर्फ 1 घंटा 10 मिनट तक चला. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

10:40 December 14

सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

पुलिस की मदद, जंगल की कटाई और अवैध तरीके के वन भूमि पर कब्जे का आरोप

नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने वारदात को दिया अंजाम

मौके से कोंटा एरिया कमेटी का पर्चा बरामद

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि

09:25 December 14

सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने विधेयक पेश करेगी सरकार

सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने विधेयक पेश करेगी सरकार

07:32 December 14

Run For CG Pride: सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं में भरा जोश, कहा 'कका अभी जिंदा हे'

रायपुर में रन फॉर सीजी प्राइड मैराथन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रन फॉर सीजी प्राइड के लिए रायपुर के गाँधी उद्यान से दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई. युवाओं में जोश भरते हुए सीएम ने कहा कि 'कका अभी ज़िंदा हे'.

07:02 December 14

Breaking news

प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

Last Updated :Dec 14, 2021, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.