ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:31 PM IST

Sanjay Srivastava submitted memorandum to SSP रायपुर में हत्या और उठाईगिरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर बीजेपी नेता ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है.

Sanjay Srivastava submitted memorandum to SSP
संजय श्रीवास्तव ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा

रायपुर: राजधानी रायपुर में आए दिन क्राइम की घटनाएं लगातार हो रही है. जिस पर पुलिस या फिर सरकार का नियंत्रण नहीं के बराबर है. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और पीड़ित के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है. राजधानी में कुछ महीने पहले हुई उठाईगिरी और हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उठाई गिरी की घटना को जल्द सुलझा लिए जाने और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. Sanjay Srivastava submitted memorandum to SSP

छत्तीसगढ़ में शासकीय के साथ संविदा कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई मुसीबत

रायपुर में उठाईगिरी पर बीजेपी आक्रोशित: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि "राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जिस तरह से उठाई गिरी लूट हत्या डकैती जैसे मामले हो रहे हैं उस पर पुलिस या फिर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में राजधानी में कुछ महीने पहले दो उठाई गिरी की घटना हुई है. जिसमें दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और लगभग 1 महीने पहले एक युवक की हत्या हो गई है जिसके आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पीड़ित के परिजन और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव को कहा कि इस मामले में पुलिस जल्द कार्यवाही करेगी."

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "उठाई गिरी या फिर हत्या के मामले में लिप्त आरोपियों को कहीं ना कहीं सरकार का संरक्षण मिला है. जिसके कारण ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बावजूद इसके हम कानून और संविधान पर विश्वास रखते हैं. एसएसपी के आश्वासन के बाद एक महीना तक इंतजार करेंगे. उसके बाद पीड़ित के परिजनों के साथ जो व्यवहार हुआ है उससे पुलिस भी नहीं बच पाएगी और पुलिस को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी ही पड़ेगी. "

x

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.