ETV Bharat / city

BIG BREAKING:छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 4 उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर हुए बदलाव

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 9:58 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines
बड़ी खबर

21:55 October 02

धर्मांतरण केस में मारपीट के आरोपी बीजेपी नेताओं को मिली जमानत

धर्मांतरण केस में जेल गए बीजेपी नेताओं को जमानत मिल गई है. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं को सीधे एकात्म परिसर लाया गया. जहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. 

20:14 October 02

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 4 उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर हुए बदलाव

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. हाईकमान ने 4 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 4 जिला उध्यक्ष समेत संचार प्रमुख की छुट्टी कर दी है.  पीसीसी संचार प्रमुख से शैलेष नितिन त्रिवेदी की छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह पर सुशील आनंद शुक्ला को कमान दी गई है.  

17:11 October 02

छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं -कवासी लखमा

दंतेवाड़ा के नगरपालिका किरंदुल के प्रवास के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भूपेश सरकार की तारीफ की. मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि भूपेश सरकार ने सवा तीन साल में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेकों अच्छे काम किये हैं और आगे भी करेंगे. उन्होंने इशारों में बताया कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है

17:06 October 02

रायपुर में सौतेले पिता पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप

रायपुर में सौतेले पिता पर बेटी से बलात्कार करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता बेटी को घर में अकेला पाकर बार-बार घटना को अंजाम दिया करता था. जब बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोपी बाप ने बेटी की बेल्ट और मुक्के से मारपीट कर दी साथ ही उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 5 साल पहले पहले पति की मौत के बाद महिला ने आरोपी से शादी की थी. जिसके बाद आरोपी पिता के घर पर ही पीड़िता और उसकी मां साथ में रहती थी. घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर की है. 

16:40 October 02

UP चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया गया है.  

15:23 October 02

दतेंवाड़ा में छह नक्सलियों का सरेंडर

दंतेवाड़ा में महात्मा गांधी की जयंती पर हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वाले छह नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी नक्सलियों ने लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया. 

14:58 October 02

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बंगले का घेराव करने निकले सफाईकर्मी

सरगुजा में नियमितीकरण की मांग को लेकर अंशकालिक सफाईकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. सैकड़ों कर्मचारियों ने रैली निकाली. इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ से यातायात बाधित हुआ. सभी सफाईकर्मी स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बंगले का घेराव करने निकले हैं. 

13:37 October 02

रायपुर: नीरज पांडे बनाए गए छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष

रायपुर: नीरज पांडे बनाए गए छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपालन ने जारी किए आदेश

13:13 October 02

नगर निगम रायपुर अब हुआ महात्मा गांधी सदन

रायपुर: CM भूपेश बघेल ने रायपुर नगर निगम में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

नगर निगम रायपुर अब महात्मा गांधी सदन के नाम से जाना जाएगा

12:40 October 02

कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी

रायपुर: एक बार फिर कई कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना हुए हैं. आज सुबह ममता चंद्राकर, कुंवर सिंह निषाद, विनय भगत और लक्ष्मी ध्रुव दिल्ली रवाना होने रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. शुक्रवार शाम को 8 से 9 विधायक दिल्ली रवाना हुए. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के साथ शिशुपाल शोरी, लालजीत सिंह राठिया, संतराम नेताम, राजमन बेंजाम, डॉ. केके ध्रुव, उत्तरी जांगड़े, किश्मतलाल नंद दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. रायपुर हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से बातचीत में मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव ने कहा, उन्हें दिल्ली से बुलाया गया गया है, क्यों बुलाया गया है यह नहीं पता.

11:37 October 02

कवर्धा: सरोधा नहर में मिली अज्ञात महिला की लाश

कवर्धा: सरोधा नहर में मिली अज्ञात महिला की लाश

पुलिस मौके पर पहुंच कर कर रही छानबीन

महिला की हत्या कर लाश को नहर में फेंके जाने की आशंका

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के खैरबना गांव के पास का मामला

11:26 October 02

राजीव भवन में गांधी जयंती कार्यक्रम

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे राजीव भवन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद

मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम भी पहुंचे राजीव भवन

10:44 October 02

रायपुर: ग्राहक बनकर चोरी करने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार

रायपुर: ग्राहक बनकर चोरी करने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार

गोलबाजार इलाके की दुकानों में ग्राहक बन करती थी चोरी

शातिर महिला चोर एकता शुक्ला रीवा मध्यप्रदेश की है निवासी

सोने की बाली, 2 सोने का टॉप्स, मोबाइल और एक एक्टिवा वाहन समेत 25 हजार कैश जब्त

गोलबाजार थाना पुलिस की कार्रवाई

10:41 October 02

धमतरी: दो ज्वैलरी शॉप में करीब 1 करोड़ की चोरी

धमतरी: धमतरी में हुई एक बार फिर बड़ी चोरी

दो ज्वेलरी शॉप में एक साथ लाखों की चोरी

सदर बाजार स्थित प्रवीण और संकलेचा ज्वेलर्स में हुई वारदात

मौके पर पहुंचे SP, कोतवाली और साइबर की टीम

दोनों दुकानों से कैश और जेवरात सहित 85 लाख की चोरी

सूत्रों के अनुसार CCTV फुटेज चोरों ने किया डिलीट

10:01 October 02

लेह में फहराया गया सबसे बड़ा तिरंगा

लेह में दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने उद्घाटन किया.  इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे. 

09:42 October 02

कोरबा: कोरोना से मृत लोगों की याद में आज स्मृति वन का शुभारंभ

कोरबा में स्मृति वन की आज से शुरूआत होगी. इसका शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे. वन विभाग द्वारा कोरोना काल में परिजनों को खोने वाले लोगों के परिजनों के लिए शहर के पास ही मौजूद नगर वन को स्मृति वन के तौर पर डेवलप किया गया है.

07:57 October 02

Breaking News

राजस्थान: जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी के फ्लैट में एक ही परिवार के 4 लोग मृत पाए गए. पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बताया, कि इसमें पति, पत्नी और उनकी 2 बेटियां हैं. जांच की जा रही है. पति का शव फंदे से लटका मिला और बाकी 3 का शव मिला. 

Last Updated :Oct 2, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.